बॉलीवुड में इन दिनों एक्ट्रेसेस की हमशक्ल की फोटो जमकर वायरल हो रही हैं। जिसमें अनुष्का शर्मा और आलिया भट्टा का नाम सामने आया है। ऐसा नहीं है कि ये ही दो एक्ट्रेस हैं जिनके हमशक्ल देखने को मिले हैं, बॉलीवुड में कई ऐसे सेलेब हैं जिनके डुप्लीकेट की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर छाई रही है। वहीं, कुछ दिन पहले हमने आपको पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड सुंदरी प्रियंका चोपड़ा की हमशक्ल नवप्रीत बांगा से मिलवाया था, और उसके कुछ समय बाद हमने आपकी मुलाकात 'बॉलीवुड के बादशाह' शाहरुख खान के हमशक्ल सुमेर एस. पसरीचा से करवाई थी। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ बॉलीवुड सेलेब को-
अनुष्का से लेकर सलमान खान तक, बॉलीवुड के इन 7 सेलेब के हमशक्लों ने अपने लुक्स से फैंस को किया कंफ्यूज
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 6, 2019 12:43 IST
कुछ दिन पहले हमने आपको पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड सुंदरी प्रियंका चोपड़ा की हमशक्ल नवप्रीत बांगा से मिलवाया था, और उसके कुछ समय बाद हमने आपकी मुलाकात 'बॉलीवुड के बादशाह' शाहरुख खान के हमशक्ल सुमेर एस. पसरीचा से करवाई थी।
Open in Appअनुष्का से लेकर सलमान खान तक, बॉलीवुड के इन 7 सेलेब के हमशक्लों ने अपने लुक्स से फैंस को किया कंफ्यूज
ठळक मुद्देकई दिनों से बॉलीवुड सेलेब के हमशक्ल छाए हुए हैंये हमशक्ल फैंस को भी दीवाना करने से पीछे नहीं करते हैं