Don-3: पता चल गई 'डॉन-3' की कहानी! शाहरुख खान की जगह रणवीर सिंह को लेने की वजह भी फरहान अख्तर ने बताई

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: August 25, 2024 17:37 IST2024-08-25T17:35:53+5:302024-08-25T17:37:18+5:30

Don-3: फरहान ने बताया है कि आखिर क्यों उन्हें डॉन 3 में शाहरुख की जगह रणवीर सिंह को लेना पड़ा। फरहान ने ईशारों में डॉन 3 की कहानी का प्लॉट भी बता दिया।

Don-3 Story Farhan Akhtar told reason for choosing Ranveer Singh in place of Shahrukh Khan | Don-3: पता चल गई 'डॉन-3' की कहानी! शाहरुख खान की जगह रणवीर सिंह को लेने की वजह भी फरहान अख्तर ने बताई

निर्माता-निर्देशक फरहान अख्तर ने इस साल की शुरुआत में रणवीर सिंह के साथ डॉन 3 की घोषणा की

Highlightsशाहरुख खान जब पहली बार डॉन के किरदार में पर्दे पर आए तो दर्शकों ने इसे खूब पसंद कियाफरहान ने बताया है कि आखिर क्यों उन्हें डॉन 3 में शाहरुख की जगह रणवीर सिंह को लेना पड़ाशोभिता धूलिपाला फरहान अख्तर की डॉन 3 में रणवीर सिंह के साथ दिखाई दे सकती हैं

Why Don 3 with Ranveer Singh: बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान जब पहली बार डॉन के किरदार में पर्दे पर आए तो दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया। फिल्म के दूसरे भाग में शाहरुख को और भी ज्यादा पसंद किया गया। लेकिन जब निर्माता-निर्देशक फरहान अख्तर ने इस साल की शुरुआत में रणवीर सिंह के साथ डॉन 3 की घोषणा की तब सब हैरान रह गए। तीसरी किस्त में शाहरुख खान की अनुपस्थिति पर बहुत सारे फैंस ने फरहान से नाराजगी भी जताई। प्रशंसकों का मानना ​​था कि  डॉन के किरदार में शाहरुख को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता।

अब हाल ही में फेय डिसूजा के साथ बातचीत में फरहान ने बताया है कि आखिर क्यों उन्हें डॉन 3 में शाहरुख की जगह रणवीर सिंह को लेना पड़ा। फरहान ने ईशारों में डॉन 3 की कहानी का प्लॉट भी बता दिया। उन्होंने कहा कि न 3 लिखते समय उन्होंने शाहरुख के बारे में सोचा था, लेकिन अंततः चीजें एक साथ नहीं आईं।

फरहान ने कहा कि जब मैंने पहली बार डॉन 3 बनाने के बारे में सोचना शुरू किया, तो जाहिर है, मैंने शाहरुख के साथ कुछ लिखने के बारे में सोचा था, लेकिन किसी तरह हमें कहानी को आगे बढ़ाने के लिए सही जगह नहीं मिल पाई। फरहान ने कहा कि हम इस पर आम सहमति नहीं बना सके। इसके बाद  मैंने सोचा, मुझे इस बात पर पुनर्विचार करने दीजिए कि मैं फिल्म के साथ क्या करना चाहता हूं। 

फरहान ने कहानी का हिंट कर देते हुए कहा कि डॉन, डॉन कैसे बना' जैसी कहानी पर थोड़ा और विस्तार से विचार करने के बाद मैंने इसे लिखना शुरू किया। जाहिर तौर पर इसके लिए एक युवा अभिनेता की आवश्यकता थी। इसलिए लगा कि रणवीर इसके लिए बिल्कुल सही व्यक्ति है।

इस बीच अफवाह यह है कि शोभिता धूलिपाला फरहान अख्तर की डॉन 3 में रणवीर सिंह के साथ दिखाई दे सकती हैं। चर्चा यह है कि शोभिता धूलिपाला डॉन फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त में एक आइटम नंबर कर सकती हैं।  

Web Title: Don-3 Story Farhan Akhtar told reason for choosing Ranveer Singh in place of Shahrukh Khan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे