मिलेनियम ईयर ने दिया को बहुत कुछ सिखाया, कहा-कॉम्पीटिशन में यकीन नहीं करती

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: May 21, 2020 06:35 AM2020-05-21T06:35:51+5:302020-05-21T06:35:51+5:30

दीया मिस इंडिया 2000 की रनरअप रहीं हैं और उसके बाद उन्होंने मिस एशिया पैसिफिक का ताज जीता था.

Diya does not believe in competition | मिलेनियम ईयर ने दिया को बहुत कुछ सिखाया, कहा-कॉम्पीटिशन में यकीन नहीं करती

कॉम्पीटिशन में यकीन नहीं करती दीया (फाइल फोटो)

Highlightsदीया मिर्जा को 'मिस एशिया पैसिफिक' का ताज जीते लगभग 20 साल हो गए हैं. उन्होंने कहा, ''मुझे एक मॉडलिंग एजेंट ने 16 साल की उम्र पार्ट टाइम जॉब ऑफर किया था.

दीया मिर्जा को 'मिस एशिया पैसिफिक' का ताज जीते लगभग 20 साल हो गए हैं. उन्होंने साल 2000 में यह टाइटल जीता था. अपने इस दौर की याद ताजा करते हुए दीया कहती हैं कि उन्होंने कभी भी कॉम्पीटिशन में विश्वास नहीं किया. उन्होंने कहा, ''ऐसा लगता है जैसे अभी सिर्फ 20 साल ही हुए हैं. मैं उस वक्त बहुत यंग थी जब ये सब हुआ था.

वो एक्सपीरियन्स मुझे अब भी जवान महसूस कराता है. मैं तब अपने परिवार के साथ हैदराबाद में रहती थी. साल 2000 जिंदगी का नया मिलेनियम ईयर था. उसने मुझे बहुत कुछ सिखाया था. आशा, वादे और एक्साइटमेंट.'' दीया का कहना है कि उन्होंने कभी ब्यूटी पीजेंट जीतने के बारे में ृसोचा नहीं था.

उन्होंने कहा, ''मुझे एक मॉडलिंग एजेंट ने 16 साल की उम्र पार्ट टाइम जॉब ऑफर किया था. उसके बाद हर चीज बड़ी तेजी से हो हुई जैसे कि एडवरटाइजिंग, कैंपेनिंग, फैशन शो, एडिटोरियल शूट्स. एक बाद एक चीजें होती गईं और मैं हैदराबाद से मिस इंडिया ब्यूटी पीजेंट के लिए चुनी गई. मुझे याद है मेरी मां बहुत खुश थी कि मैंने इसमें हिस्सा लिया. ये एक जर्नी है जिसकी वजह से मुझे प्यार और हिम्मत मिली पर मैं फिर भी अकेली थी.

एक इंडिविजुअल के तौर पर मैं कॉम्पीटिशन पर विश्वास नहीं रखती. इसलिए मेरे लिए ये काफी अजीब था पर मैंने खुद को एंजॉय किया और बहुत कुछ सीखा.'' दीया मिस इंडिया 2000 की रनरअप रहीं हैं और उसके बाद उन्होंने मिस एशिया पैसिफिक का ताज जीता था.

Web Title: Diya does not believe in competition

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे