Director Balachandrakumar: 2017 के अभिनेत्री हमला मामले के प्रमुख गवाह और मलयालम फिल्म निर्देशक पी बालचंद्रकुमार का निधन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 13, 2024 11:58 IST2024-12-13T11:57:36+5:302024-12-13T11:58:19+5:30

Director Balachandrakumar: पार्थिव शरीर तिरुवनंतपुरम लाया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि निर्देशक कई स्वास्थ्य जटिलताओं से जूझ रहे थे।

Director Balachandrakumar Prime Witness In 2017 Actress Assault Case Dies After Long Battle With Illness key witness no more passes away | Director Balachandrakumar: 2017 के अभिनेत्री हमला मामले के प्रमुख गवाह और मलयालम फिल्म निर्देशक पी बालचंद्रकुमार का निधन

file photo

Highlightsकारण बार-बार डायलिसिस की आवश्यकता होती थी। हृदय संबंधी समस्याएं भी थीं। अभिनेत्री हमला मामले में प्रमुख आरोपी हैं।

Director Balachandrakumar:केरल में 2017 के अभिनेत्री हमला मामले के प्रमुख गवाह, मलयालम फिल्म निर्देशक पी बालचंद्रकुमार का शुक्रवार की सुबह निधन हो गया। फिल्म उद्योग से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि बालचंद्रकुमार का चेंगन्नूर स्थित ‘डॉ. केएम चेरियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस अस्पताल’ में गुर्दे से संबंधी बीमारी का इलाज हो रहा था। उन्होंने सुबह पांच बजकर 40 मिनट पर अंतिम सांस ली। बालचंद्रकुमार के निधन की घोषणा करते हुए उनके मित्र एवं अभिनेता प्रकाश बारे ने ‘फेसबुक’ पर लिखा: ‘‘बीमारी और अन्याय से लंबी लड़ाई के बाद, बालू चले गए... अलविदा, प्यारे दोस्त।’’ बाद में उनका पार्थिव शरीर तिरुवनंतपुरम लाया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि निर्देशक कई स्वास्थ्य जटिलताओं से जूझ रहे थे।

उनके गुर्दा खराब हो गये थे, जिसके कारण बार-बार डायलिसिस की आवश्यकता होती थी। वह गंभीर कोविड-19 से पीड़ित हुए थे और उन्हें हृदय संबंधी समस्याएं भी थीं। बालचंद्रकुमार ने 2013 में फिल्म ‘काउबॉय’ का निर्देशन किया था। वर्ष 2021 में बालचंद्रकुमार ने अभिनेता दिलीप के खिलाफ एक महत्वपूर्ण बयान दिया था, जो कोच्चि में सनसनीखेज अभिनेत्री हमला मामले में एक प्रमुख आरोपी हैं।

आरोप है कि अभिनेता के पास हमले के वीडियो थे और उन्होंने मामले में गवाहों को प्रभावित करने का प्रयास किया था। उन्होंने यह भी दावा किया कि मामले के मुख्य आरोपी पुल्सर सुनी को दिलीप के आवास पर देखा गया था। बालचंद्रकुमार के खुलासे से हलचल मच गई, जिसके कारण मामले में नए सिरे से जांच शुरू हुई।

वर्ष 2017 का मामला एक दक्षिण भारतीय अभिनेत्री से जुड़ा है, जिसका कथित तौर पर दिलीप के आदेश पर अपहरण कर लिया गया था और उसका यौन उत्पीड़न किया गया था। नवंबर के अंतिम सप्ताह में बालचंद्रकुमार की पत्नी शीबा ने एक बयान जारी कर उनके बढ़ते चिकित्सा खर्च को पूरा करने के लिए वित्तीय सहायता मांगी थी।

Web Title: Director Balachandrakumar Prime Witness In 2017 Actress Assault Case Dies After Long Battle With Illness key witness no more passes away

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे