नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश के अलग अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।इस प्रदर्शन में जहां कुछ लोगों की जान गईं तो वहीं सार्वजनिक संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया। दिल्ली के शाहीन बाग और जामिया जैसे क्षेत्रों में लोगों ने नागरिकता कानून को लेकर लगातार विरोधर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस पर बॉलीवुड स्टार्स ने भी जमकर ट्वीट किए।
अब हाल ही में डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने ट्वीट किया है। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि अगर तुम्हें लग रहा है कि लाइन में सिर्फ मुसलमान खड़े होंगे तो वो गलत है।
अभिनव सिन्हा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन सामाजिक और राजनीतिक हर एक मुद्दे पर बेवाक तरीके से अपनी राय रखते रहते हैं। अब उन्होंने ट्वीट के जरिए सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है।
अनुभव सिन्हा ने ट्वीट किया है। अनुभव ने लिखा है कि अगर तुम्हें लग रहा है कि लाइन में सिर्फ मुसलमान खड़े होंगे तो वो गलत है। नोट की लाइन में तुम भी खड़े थे, इस लाइन में भी तुम ही खड़े होगे उस मुसलमान के ठीक आगे या पीछे।
अनुभव सिन्हा के इस ट्वीट ने लोगों का खूब ध्यान खींचा है। इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया है और लिखा है कि मैं उन लोगों से हार मान चुका हूँ जो सर झुका कर आँखें बंद कर के तूफ़ान के गुजरने का इंतज़ार कर रहे हैं। काँच तुम्हारे घर के भी टूटेंगे। बारिश तुम्हारे ख़्वाबगाह में भी होगी। याद रखना।
अनुभन सिन्हा का नागरिकता संशोधन कानून को लेकर किया गया ये ट्वीट चर्चा का विषय बना हुआ है।अपने करियर के दौरान अनुभव सिन्हा ने आर्टिकल 15, मुल्क, तुम बिन और कई दमदार फिल्में डायरेक्टर की हैं।