सुशांत सुसाइड पर दिलजीत दोसांझ ने तोड़ी चुप्पी, कहा-सुसाइड वाली बात तो हजम ही नहीं होती...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: August 17, 2020 08:17 AM2020-08-17T08:17:39+5:302020-08-17T08:17:39+5:30

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जून 2020 को हुआ था। जिसके बाद से ही मामले की जांच मुंबई पुलिस के द्वारा की जा रही थी। लेकिन एक महीने की जांच में भी मुंबई पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा

diljit dosanjh says cannot commit suicide sushant singh rajput | सुशांत सुसाइड पर दिलजीत दोसांझ ने तोड़ी चुप्पी, कहा-सुसाइड वाली बात तो हजम ही नहीं होती...

दिलजीत ने सुशांत पर कही दिल की बात (फाइल फोटो)

Highlightsबॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को दो महीने से ज्यादा हो गया हैदिवंगत अभिनेता का परिवार भी बिल्कुल टूट गया है और लगातार उनके लिए इंसाफ की गुहार लगा रहा है।

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को दो महीने से ज्यादा हो गया है। मगर इसके बावजूद फैंस इस सदमे से उभर नहीं पा रहे हैं। वहीं, दिवंगत अभिनेता का परिवार भी बिल्कुल टूट गया है और लगातार उनके लिए इंसाफ की गुहार लगा रहा है। सुशांत के निधन की गुत्थी जांच के बाद भी सुलझ नहीं पा रही है। इसी बीच एक्टर दिलजीत दोसांझ ने भी सुशांत की सुसाइड को लेकर अपनी बात रखी है।

दिलजीत ने कहा है कि  सुशांत सुसाइड करते सकते हैं ये हजम नहीं हो रहा है। दिलजीत दोसांझ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। एक्टर और सिंगर दिलजीत आए दिन फैंस से भी कनेक्ट होते रहते हैं।  ऐसे में हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फैन ने दिलजीत से सुशांत को लेकर सवाल किया था।

 फैन ने लिखा, 'पाजी प्लीज हमारे साथ आवाज उठाओ। ये जो कुछ भी हो रहा है इंडस्ट्री में वो बहुत गलत है।' इसके साथ फैन ने #CBIForSSR #JusticeForSushantSinghRajput और #GlobalPrayers4SSR हैशटैग का भी इस्तेमाल किया।

ऐसे में  फैन के इस ट्वीट का दिलजीत ने दिल खोलकर ही जवाब दिया है। दिलजीत ने इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'सुशांत भाई को मैं दो बार मिला था। सुसाइड वाली बात तो हजम ही नहीं होती। जानदार बंदा था वो। बाकी मुझे पता है कि पुलिस अपना काम कर रही है। हमे इंतजार करना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि सच जरूर सामने आएगा।'


वहीं, बिहार सरकार की सिफारिश के बाद केंद्र सरकार ने सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी थी। इसके बाद सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती व उनके परिवार के अलावा सैमुअल मिरांडा, श्रुति मोदी और अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 306, 341, 342, 420, 406 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की थी। मगर सुप्रीम कोर्ट में मामला मुंबई-पटना के अधिकार क्षेत्र में फंसा है।

Web Title: diljit dosanjh says cannot commit suicide sushant singh rajput

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे