सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। ट्रेलर को फैंस से भरपूर प्यार मिल रहा है। वहीं अब इस फिल्म का टाइटल ट्रैक भी जल्द ही दर्शकों के बीच आने वाला है। यह वो गाना है, जिसे सुशांत ने आखिरी बार शूट किया था। दिल बेचारा के इस गाने को अब रिलीज कर दिया गया है।
दिल बेचारा के गाने में सुशांत सिंह राजपूत का जबरदस्त डांस देखने मिल रहा है साथ ही एक्टर का अंदाज देखने लायक है। गाने में आप देखेंगे कि सुशांत सिंह राजपूत जबरदस्त अंदाज में एंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं। 'दिल बेचारा (Dil Bechara)' में देखने वाले हैं, ये फिल्म लोगों के चेहरे पर हल्की मुस्कान जरूर लेकर आएगी।
इस गाने को एआर रहमान ने कंपोज किया है। गाने के लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। गाने में सुशांत स्टेज पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दे रहे हैं।फिल्म 'दिल बेचारा' से कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा डायरेक्टर के तौर पर अपना डेब्यू कर रहे।फिल्म 'दिल बेचारा' 24 जुलाई 2020 को Disney+HotstarVIP पर रिलीज होने जा रही है।