सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और संजना सांघी (Sanjana Sanghi) स्टारर फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के जरिए कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra) ने बतौर निर्देशक बॉलीवुड में डेब्यू किया। वहीं, फिल्म सुशांत की आखिरी फिल्म है। ऐसे में इसके रिलीज होते ही कई सेलेब्स ने दिवंगत अभिनेता को याद किया।
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने सुशांत सिंह राजपूत को याद किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'दिल बेचार देखें और प्यार और सकारात्मकता फैलाएं! याद रखें कि यह सुशांत के बारे में है! लोगों और उनके प्रतिशोध के बारे में नहीं। प्यार और शुभकामनाएं भेजना और उनकी आत्मा को शांति मिले।' स्वरा के अलावा चेतन भगत ने भी दिल बेचारा को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'अपनी भावनाओं को बाहर आने दे। दुख व्यक्त करना जरूरी है। अपनी भावनाओं को मना ना करें।'
स्वरा भास्कर और चेतन भगत के अलावा मशहूर सिंगर अरमान मलिक ने भी ट्वीट करते हुए बताया कि वो सुशांत की आखिरी फिल्म देख रहे हैं। अरमान ने लिखा, 'बहुत ही भारी मन से सुशांत की ये फिल्म देख रहा हूं। तुम हमेशा याद आओेगे सुशांत।' यही नहीं, मशहूर फैशन डिजाइनर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुशांत की फिल्म से एक वीडियो पोस्ट की है। बता दें, ये फिल्म हॉलीवुड मूवी 'द फॉल्ट इन आर स्टार्स' का हिंदी रीमेक है, जिसकी कहानी किजी और मैनी के इर्द-गिर्द घूमती है।