क्या गर्भपात की वजह से हुआ सामंथा-नागा चैतन्य का तलाक?, अभिनेत्री की दोस्त ने बताई सच्चाई
By अनिल शर्मा | Updated: October 9, 2021 09:03 IST2021-10-09T09:00:48+5:302021-10-09T09:03:12+5:30
सामंथा ने इस मुश्किल घड़ी में साथ खड़े हुए उन प्रशंसको के प्रति आभार जताते हुए एक ट्वीट में कहा, "व्यक्तिगत संकट में आपके भावनात्मक निवेश ने मुझे अभिभूत कर दिया है। गहरी सहानुभूति, चिंता दिखाने और झूठी अफवाहों और फैलाई जा रही कहानियों के खिलाफ मेरा बचाव करने के लिए आप सभी का धन्यवाद।

क्या गर्भपात की वजह से हुआ सामंथा-नागा चैतन्य का तलाक?, अभिनेत्री की दोस्त ने बताई सच्चाई
अभिनेत्री सामंथा और नागा चैतन्य एक-दूसरे से अलग हो गए हैं। दोनों के तलाक के फैसले ने उनके प्रशंसकों का दिल तोड़ दिया। सोशल मीडिया पर ये बात ट्रेंड करने लगी। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट में ये कहा गया कि सामंथा बच्चे को जन्म नहीं देना चाहती थी और गर्भपात की वजह से चैतन्य से उनका रिश्ता टूट गया। इन अटकलों को लेकर तलाक के छह दिन बाद अभिनेत्री सामंथा ने अपनी चुप्पी तोड़ी और मामले पर अपनी बात रखी।
सामंथा ने इस मुश्किल घड़ी में साथ खड़े हुए उन प्रशंसको के प्रति आभार जताते हुए एक ट्वीट में कहा, "व्यक्तिगत संकट में आपके भावनात्मक निवेश ने मुझे अभिभूत कर दिया है। गहरी सहानुभूति, चिंता दिखाने और झूठी अफवाहों और फैलाई जा रही कहानियों के खिलाफ मेरा बचाव करने के लिए आप सभी का धन्यवाद। वे कहते हैं कि मेरे अफेयर्स थे, मुझे कभी बच्चे नहीं चाहिए थे, कि मैं एक अवसरवादी हूं और अब मेरा गर्भपात हो गया है। तलाक अपने आप में एक बेहद दर्दनाक प्रक्रिया है। अकेले मुझे ठीक होने का समय दें। मुझ पर व्यक्तिगत रूप से यह हमला अथक रहा है। लेकिन मैं आपसे यह वादा करता हूं, मैं इसे या उनके कुछ भी कहने की अनुमति नहीं दूंगा, मुझे तोड़ दो। ”
इसके साथ ही सामंथा के एक करीबी दोस्त ने टीएनएम को दिए साक्षात्कार में तलाक को लेकर फैली अफवाहों पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा, YouTube और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसे असंख्य वीडियो हैं जहां तलाक के कारणों का चीर-फाड़ किया जा रहा है, एंकर और यहां तक कि एक सेवानिवृत्त डॉक्टर भी लंबे-चौड़े दावे कर रहे हैं कि शादी टूट गई क्योंकि सामंथा बच्चे नहीं चाहती थी। इन अफवाहों को पूरी तरह से झूठा बताते हुए, सामंथा के दोस्त ने कहा कि जो हुआ वह इसके विपरीत है।
उसने कहा, फैमिली मैन 2 में उसके अभिनय को लेकर लगातार फोन आ रहे थे। फोन बंद नहीं हो रहे थे लेकिन उसने उनमें से कोई भी कॉल नहीं लिया क्योंकि वह एक बच्चे की योजना बना रही थी, दोस्त ने आगे बताया, वह मुंबई जा सकती थी और उस पर अपने जीवन के साथ जो चाहती थी वह कर सकती थी। लेकिन उसने कहा नहीं। यही कारण है कि यह सब (अटकलें) मुझे इतना उग्र बनाती है। मुझे नहीं पता कि वह इससे कैसे निपट रही है।