ग्लैमर जिंदगी छोड़कर कुछ ऐसे जी रहे हैं धर्मेंद्र, दिल छू जाने वाले वीडियो हुए वायरल
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 5, 2018 15:55 IST2018-06-05T15:55:35+5:302018-06-05T15:55:35+5:30
अभिनेता धर्मेंद्र 82 साल के हो चुके हैं, लेकिन उनमें आज भी पहले जैसी ही एनर्जी और काम करने की ताकत है। इन दिनों वह ग्लैमर की चकाचौंध से दूर धर्मेंद्र इन दिनों अपने गांव में हैं।

ग्लैमर जिंदगी छोड़कर कुछ ऐसे जी रहे हैं धर्मेंद्र, दिल छू जाने वाले वीडियो हुए वायरल
मुंबई, 5 जून: अभिनेता धर्मेंद्र 82 साल के हो चुके हैं, लेकिन उनमें आज भी पहले जैसी ही एनर्जी और काम करने की ताकत है। इन दिनों वह ग्लैमर की चकाचौंध से दूर धर्मेंद्र इन दिनों अपने गांव में हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर उनके वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं।
ईद का लाभ उठाने का तैयार है सलमान की फिल्म रेस 3, क्या 100 करोड़ के क्लब में होगी शामिल ?
क्या कर रहे हैं धर्मेंद्र
हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर तस्वीरें डाली हैं। इन तस्वीरों और वीडियो में वह खेती-बाड़ी करते नजर आ रहे हैं। धर्मेंद्र इन तस्वीरों और वीडियो में न सिर्फ खेतों में काम करते दिख रहे हैं, बल्कि वे अपनी प्यारी गायों को चारा खिलाते भी नजर आ रहे हैं। धर्मेंद्र का ये अनोखा अंदाज फैंस को भी जमकर भा रहा है।
सामने आए वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं कि वर्क इज वरशिप, यानी काम ही पूजा है. वैसे भी इस उम्र में इस तरह का जज्बा वाकई काबिलेतारीफ है।
धर्मेंद्र एक वीडियो में अपनी गायों के बारे में बता रहे हैं। एक और वीडियो भी उन्होंने शेयर किया है जिसमें वे अपने बाग के अल्फांसो आम के साथ हैं, और आम के बारे में बताते और इन आमों की खासियत और अपने बाग के बारे में बताते हुए भी दिखे।