दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 8 फरवरी को मतदान हुए। चुनाव के नतीजे 11 फरवरी यानि आज आ रहे हैं। इन चुनाव में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी की वापसी होती नजर आ रही है। अभी तक के रुझानों से साफ हो रहा है कि दिल्ली के वोटरों ने एक बार फिर से केजरीवाल की सरकार को चुना है। वहीं बीजेपी की बात करें तो वह भी कड़ी टक्कर आप को देती नजर आ रही है। इस चुनाव में कांग्रेस गायब से नजर आ रही है। इन नतीजों पर बॉलीवुड प्रोड्यूसर और एक्टर कमाल आर खान का ट्वीट सामने आया है।
कमाल सोशल मीडिया पर हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखते रहते हैं। कई बार कमाल ट्रेलर के हाथ भी चढ़ जाते हैं।कमाल आर खान बॉलीवुड प्रोड्यूसर और एक्टर हैं। कमाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। केआरके हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर अपनी राय व्यक्त करते रहते हैं।
अब दिल्ली चुनाव के नजीते आने शुरू हो गए हैं और साफ हो गया है कि एक बार फिर से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती नजर आ रही है। बॉलीवुड एक्टर और बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने ट्वीट किया है और कहा है कि अमित शाह (Amit Shah) ऐंड कंपनी को दिल्ली की जनता ने रिजेक्ट कर दिया है।
दिल्ली विधानसभा के चुनाव पर केआरके ने ट्वीट किया है। केआरके ट्वीट करके लिखा है कि बीजेपी लगभग दिल्ली चुनाव हार चुकी है। बीजेपी के लगभग सभी नेताओं ने दिल्ली में प्रचार किया और लोगों को धर्म के आधार पर बांटने के लिए खूब अपशब्दों का इस्तेमाल भी किया। उन्होंने लोगों को टुकड़े टुकड़े गैंग और देशद्रोही तक कहा। यहां तक कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को आतंकवादी तक बता डाला, लेकिन जनता ने केजरीवाल को वोट दिया और अमित शाह (Amit Shah) ऐंड कंपनी को सिरे से खारिज कर दिया।