दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इटली में शादी करके रविवार को देश वापस आ गए हैं। अब न्यूली मैरिड कपल अपने रिसेप्शन के लिए बेंगलुरु पहुंच गए हैं। मंगलवार को दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान ये कपल काफी खुश और खूबसूरत नजर आ रहा था।
इस दौरान जहां रणवीर सिंह ने वाइट कुर्ता पैजामा पहन रखा था तो वहीं दीपिका ने लाल जुड़े के साथ क्रीम कलर का सूट में दिखीं। लेकिन इसी दौरान फैंस को कुछ ऐसा देखने को मिला है जिसको देखकर हर कोई चौंक गया है। दरअसल दीपिका की मुंबई एयरपोर्ट की जो तस्वीरें सामने आईं उनको अगर ध्यान से देखा जाए तो आपको पता चलेगा की दीपिका पादुकोण के गर्दन में बना 'RK' का टैटू नदारद हैं। मतलब साफ है कि दीपिका ने शादी से पहले अपने आरके के टैटू को हटवा दिया है।
दीपिका ने ये टैटू तब बनवाया था जब वो रणबीर के साथ रिलेश्नशिप में थीं। लेकिन रणवीर सिंह के साथ आने के बाद भी ये टैटू फैंस को उनकी गर्दन पर हमेशा दिखता रहा। अब शायद अपनी शादी शुदा जिंदगी में रणबीर कपूर की कोई निशानी अपने पास नहीं रखना चाहती हैं।