पी.वी. सिंधू पर बनेगी बायोपिक, बॉलीवुड की ये खूबसूरत एक्ट्रेस निभा सकती है लीड रोल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 9, 2019 09:06 IST2019-07-09T09:06:11+5:302019-07-09T09:06:11+5:30

पीवी सिंधू के जीवन पर आधारित फिल्म बनने जा रही है। ऐसे में अब हर किसी के मन में सवाल होगा कि आखिर पर्दे पर सिंधू का रोल कौन प्ले करेगा।

deepika padukone in biopic of pv sindhu | पी.वी. सिंधू पर बनेगी बायोपिक, बॉलीवुड की ये खूबसूरत एक्ट्रेस निभा सकती है लीड रोल

पी.वी. सिंधू पर बनेगी बायोपिक, बॉलीवुड की ये खूबसूरत एक्ट्रेस निभा सकती है लीड रोल

Highlights खबरों की मानें तो दीपिका पादुकोण पीवी सिंधू का रोल निभाती नजर आ सकती हैं। फिल्म की कहानी बन तैयार है बस इसके लिए इन दिनों हीरोइन की तलाश की जा रही है।

बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक का दौर या चल रहा है। खास कर खिलाड़ियों की बायोपिक एक के बाद एक बन रही हैं। अब इस लिस्ट में बैडमिंटन प्लेयर पी.वी. सिंधू का नाम भी शामिल होने जा रहा है। क्योंकि पीवी के जीवन पर आधारित फिल्म बनने जा रही है। 

ऐसे में अब हर किसी के मन में सवाल होगा कि आखिर पर्दे पर सिंधू का रोल कौन प्ले करेगा। खबरों की मानें तो दीपिका पादुकोण पी.वी. सिंधू का रोल निभाती नजर आ सकती हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म की कहानी बन तैयार है बस इसके लिए इन दिनों हीरोइन की तलाश की जा रही है।


 सोनू सूद का कहना है कि मुझे नहीं पता ये रोल किसको मिलने वाला है लेकिन मेरी पहली पसंद दीपिका पादुकोण ही हैं।मैं चाहता हूं कि कहानी पढ़कर पह तय करें। ज्यादा बातें करने से कोई फायदा नहीं है। अगर वह फिल्म में होंगी तो बहुत अच्छा होगा क्योंकि वह इस खेल को बहुत अच्छी तरीके से जानती हैं। 

फिल्म में सानू सूद पुलेला गोपीचंद का रोल निभाते नजर आएंगे। जिसके लिए वह कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं। वहीं साइना नेहनाल पर भी इन दिनों बायोपिक बन रही है। इस फिल्म में साइना के रोल में परिणीति चोपड़ा नजर आने वाली हैं।

Web Title: deepika padukone in biopic of pv sindhu

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे