जल्द पर्दे पर रिलीज होगी दीपिका पादुकोण की फिल्म “छपाक”, मिला “यू” सर्टिफिकेट

By भाषा | Updated: December 31, 2019 13:29 IST2019-12-31T13:29:21+5:302019-12-31T13:29:21+5:30

दीपिका पादुकोण इन दिनों अपकमिंग मूवी 'छपाक' के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में उन्हें जुहू में फिल्म को प्रमोट करते देखा गया।

deepika padukone film chhapak gets u certificate will be released on 10 january | जल्द पर्दे पर रिलीज होगी दीपिका पादुकोण की फिल्म “छपाक”, मिला “यू” सर्टिफिकेट

जल्द पर्दे पर रिलीज होगी दीपिका पादुकोण की फिल्म “छपाक”, मिला “यू” सर्टिफिकेट

Highlightsमेघना कहती हैं कि 'छपाक' जैसी फिल्मों को इनकी कहानी की वजह से 'यू' सर्टिफिकेट मिलना थोड़ा मुश्किल होता है। हाल ही में दीपिका को जुहू में फिल्म को प्रमोट करते देखा गया।

मेघना गुलजार की फिल्म “छपाक” को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने बिना किसी बदलाव या काटछांट के “यू” सर्टिफिकेट दे दिया है।

फिल्म “छपाक” तेजाब हमले की शिकार लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है और आगामी 10 जनवरी को दर्शकों के सामने आएगी। इस फिल्म में मालती का मुख्य किरदार दीपिका पादुकोण निभा रही हैं।

मेघना कहती हैं कि “छपाक” जैसी फिल्मों को इनकी कहानी की वजह से “यू” सर्टिफिकेट मिलना थोड़ा मुश्किल होता है। सेंसर बोर्ड द्वारा प्रमाणित होने के बाद अब सभी इसे देख सकेंगे। यह हमारे लिए हौसला अफजाई जैसा है। “छपाक” में दीपिका पादुकोण के साथ विक्रांत मेसी भी नजर आएंगे। 

Web Title: deepika padukone film chhapak gets u certificate will be released on 10 january

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे