दीपक डोबरियाल ने सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द, फिल्मों के पोस्टर्स शेयर कर बताई परेशानी

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 30, 2020 21:49 IST2020-07-30T21:49:14+5:302020-07-30T21:49:14+5:30

बॉलीवुड एक्टर दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्हें फिल्मों में काम करने के बावजूद आधिकारिक पोस्टर्स में जगह नहीं मिलती।

Deepak Dobriyal says no place found in posters of films | दीपक डोबरियाल ने सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द, फिल्मों के पोस्टर्स शेयर कर बताई परेशानी

दीपक डोबरियाल ने सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द, फिल्मों के पोस्टर्स शेयर कर बताई परेशानी

Highlightsसोशल मीडिया पर फैंस के साथ दीपक डोबरियाल ने शेयर की दिक्कतकई फिल्मों के आधिकारिक पोस्टर्स में नहीं मिली दीपक को जगह

बॉलीवुड एक्टर दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal) ने अपनी दमदार एक्टिंग के जरिए फैंस के दिलों में जगह बना ली है। हिंदी मीडियम, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, ओमकारा, गुलाल और अंग्रेजी मीडियम जैसी फिल्मों में काम कर चुके दीपक आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। मगर इसके बावजूद उन्हें फिल्मों के आधिकारिक पोस्टर्स में जगह नहीं मिलती, जिसके कारण वो काफी दुखी हैं।

ऐसे में दीपक का ये दुख सोशल मीडिया पर देखने को मिला। दरअसल, एक्टर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगातार दो पोस्ट शेयर किए। दोनों ही पोस्ट में उन्होंने अपनी उन चार फिल्मों के पोस्टर को शेयर किया, जिसमें उन्होंने काम तो किया, फिल्म के आधिकारिक पोस्टर में उन्हें जगह नहीं मिली। फिल्म गुलाल का पोस्टर शेयर करते हुए दीपक डोबरियाल ने लिखा- 'इस फिल्म में भी था मैं, पर फिल्म का नाम भूल गया। इसमें भी कुछ किया था मैंने। किसी को याद है? क्या फिल्म थी और क्या काम था मेरा??'

इसी तरह उन्होंने फिल्म 'ओमकारा' का पोस्टर शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा है- 'पोस्टर में नहीं था, पर मैं भी था इस फिल्म में। किसी को नजर आया?' तनु वेड्स मनु का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- 'इसमें भी था (फिल्म में)। अगली बार टैग करें तो वर्किंग स्टिल जरूर पोस्ट कीजिएगा।'

इसके अलावा उन्होंने हिंदी मीडियम का पोस्टर शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा है- 'इसमें भी था, पर कम ही लोगों को पता होगा।' शौर्य का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- 'इसमें भी था। अपन ऐसे ही जिए जा रहे हैं, बिना शख्सियत के। एक दरख्वास्त थी, हमारा काम वर्किंग स्टिल से भी चल जाएगा, अगली बार टैग करें तो वर्किंग स्टिल के साथ। शुक्रिया।'

बता दें, दीपक डोबरियाल के ये पोस्ट तब सामने आए हैं जब दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या ने फिल्म उद्योग में पक्षपात पर एक बहस छेड़ दी है। ऐसे में दीपक के इन सभी पोस्ट्स को नेपोटिज्म से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, दीपक के पोस्ट्स देखने के बाद कई फैंस उनके पक्ष में आए और उन्हें बताया कि वो एक शानदार अभिनेता हैं।  

Web Title: Deepak Dobriyal says no place found in posters of films

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे