देश में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। जिसके चलते 3 मई तक लॉकडाउन है, लेकिन कुछ राज्यों को इससे हाल ही में थोड़ी बहुत राहत मिली है। जिससे अर्थव्यवस्था को कुछ गति मिल पाएगी। जबकि लोगों के अदंर कोरोना को लेकर इतना डर है कि वह एक दूसरे के पास जाने से डर रहे हैं। वहीं कई हिंसक घटाएं भी देखी जा चुकी है। हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने देश के नाम संबोधन दिया था।
प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को समझाया था कि कोरोना कुछ भी देख कर नहीं आया है। कोरोना जाति,धर्म , भाषा या सीमा देखकर हमला नहीं करता है। हमें एकजुटता और भाईचारे के साथ काम करना है। पीएम मोदी के इस ट्वीट की काफी चर्चा हो रही है। इस बीच मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने भी पीएम मोदी इस बात पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
पीएम मोदी के इस ट्वीट को लेकर मीडिया में भी काफी चर्चा हुई। इस दौरान कई अखबरों ने भी उनके इस ट्वीट को छापा। ऐसे में जावेद अख्तर ने एक अखबार की कटिंग को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर साझा किया। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी की अपील की तारीफ की और देश के सभी लोगों की इस पर गौर करने को कहा।
बॉलीवुड लेखक जावेद अख्तर से भला कौन रूबरू नहीं है। जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। जावेद हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखते हैं। जिस कारण से वह फैंस के बीच छाए रहते हैं। अब जावेद ने हाल ही में एक ट्वीट किया है, जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गए हैं।