बिग बॉस-12: घर बाहर से बाहर हुई रोशमी-कृति की जोड़ी, निकलते ही शो को लेकर कही ये बातें
By भारती द्विवेदी | Updated: September 30, 2018 13:49 IST2018-09-30T12:49:33+5:302018-09-30T13:49:45+5:30
Big-Boss 12 ' Weekend ka Vaar' with Salman Khan latest updates: नॉमिनेट हुई जोड़ी में रोशमी-कृति के अलावा रोमिल-निर्मल की जोड़ी और करनवीर बोहरा और दीपिका कक्कड़ शामिल हैं।

बिग बॉस-12: घर बाहर से बाहर हुई रोशमी-कृति की जोड़ी, निकलते ही शो को लेकर कही ये बातें
मुंबई, 30 सितंबर: कलर्स चैनल पर चल रहे रियालिटी शो बिग-बॉस 12 को शुरु हुए दो हफ्ते हो गए हैं। शनिवार (29 सितंबर) को घर से पहला एविक्शन हुआ है। वीकेएंड स्पेशल में सलमान खान ने रोशमी-कृति की जोड़ी को घर से बाहर आने का आदेश दिया है। इस हफ्ते रोशमी-कृति के साथ एक और कंटेस्टेंट का एलिमिनेशन होगा। इस बार घर से बेघर होने के लिए तीन जोड़ी नॉमिनेट हुई थी। नॉमिनेट हुई जोड़ी में रोशमी-कृति के अलावा रोमिल-निर्मल की जोड़ी और करनवीर बोहरा और दीपिका कक्कड़ शामिल हैं।
रोशमी-कृति ने बिग-बॉस के घर में कॉमनर के तौर पर एंट्री ली थी। दोनों को काफी स्ट्रांग कंटेस्टेंट मना गया था। इनदोनों की जोड़ी घर की पहली कैप्टन भी बनी थीं। घर से बाहर आने के बाद कृति और रोशमी ने मीडिया से बात की है। अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए रोशमी कहती हैं- 'बिग बॉस जैसे शो में जाना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी। मैं बहुत कॉन्फिडेंट थी और मैंने नहीं सोचा था कि पहले हफ्ते में ही आउट हो जाऊंगी। हालांकि मेरे लिए ये यादगार पल था। भले ही मैं शो से जा रही हूं लेकिन मेरे पास बहुत सारी यादें हैं। मुझे उम्मीद है कि दर्शक मुझे याद रखेंगे। मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद कहना चाहूंगी जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया।'
वहीं कृति वर्मा ने भी अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा- 'ये अनुभव जिंदगी भर के लिए था। मैं बिग बॉस को हमेशा याद रखूंगी। हालांकि मैं थोड़ी निराश हूं कि दूसरे हफ्ते में ही आउट हो गई। लेकिन मैं ये सब बहुत याद करूंगी। बिग बॉस मेरे लिए अच्छी यादों की तरह था। बाकी कंटेस्टेंट को मैं शुभकामनाएं देना चाहूंगी।'