जन्मदिन विशेष: टुनटुन का गाना सुन शादी करने के लिए पाकिस्तान छोड़ भारत आ गया था युवक 

By पल्लवी कुमारी | Updated: July 11, 2018 07:31 IST2018-07-11T07:31:00+5:302018-07-11T07:31:00+5:30

Actress Comedian Tun Tun 95th Birth Anniversary: 13 वर्ष की उम्र में टुन टुन घर से भागकर मुंबई आ गई थी। जहां इनकी मुलाकात संगीत निर्देशक नौशाद अली से हुई थी। उन्होंने नौशाद अली से कहा था कि वो गा सकती हैं और अगर उन्होने उन्हें काम नहीं दिया तो वो सागर मे डूब कर जान दे देंगी।

Comedian Actress Tun Tun 95th birth anniversary special biography, known fact about tun tun | जन्मदिन विशेष: टुनटुन का गाना सुन शादी करने के लिए पाकिस्तान छोड़ भारत आ गया था युवक 

Actress Comedian Tun Tun 95th birth anniversary special| Tun Tun biography| Tun Tun known fact

नई दिल्ली, 11 जुलाई: टुनटुन 60 के दशक के भारत की पहली महिला हास्य कलाकार थी। जिनके बड़े पर्दे पर आते ही लोग ठहाका लगाने लगते थे। हिंदी फिल्मों की जानीमानी हास्य अभिनेत्री टुनटुन का का जन्म 11 जुलाई 1923 को उत्तर प्रदेश में हुआ था। टुनटुन का असली नाम उमा देवी था। ये फिल्मों में उमादेवी के नाम से गाती थीं।

टुन टुन का जन्म उत्तर प्रदेश के एक के छोटे से गांव में हुआ था। टुन टुन जब तीन साल की थी, तभी उनके माता-पिता का देहांत हो गया था।  टुन टुन का पालन पोषण उनके चाचा ने किया है। टुन टुन ने 13 साल की उम्र से गाना गाने लगी थी। 1947 में उन्हें पहली बार गाने का मौका मिला। संगीत की कोई भी औपराचिक शिक्षा ना लेने के बाद भी उनकी आवाज में एक अलग ही मिठास और जादू थी। उन्होंने जितने भी गाने गाए उसमें नूरजहाँ और शमशाद बेगम का प्रभाव साफ झलकता था। 

टूट टून को,  'अफ़साना लिख रही हूँ, दिले बेक़रार का...' शोहरत की नई बुलंदियां मिली थी। 13 वर्ष की उम्र में घर से भागकर मुंबई आ गई थी। जहां इनकी मुलाकात संगीत निर्देशक नौशाद अली से हुई थी। जहां उन्होंने नौशाद अली से कहा था कि वो गा सकती हैं और अगर उन्होने उन्हें काम नहीं दिया तो वो सागर मे डूब कर जान दे देंगी। नौशाद ने इन्हें सुना और उसी समय इन्हें काम दे दिया।

टुन टुन की अभिनय प्रतिभा को पहचाना  संगीतकार नौशाद अली ने ही उन्हें  हास्य अभिनेत्री बनने की सलाह दी। गायिका से ज्यादा यह उनका नया और अधिक सफल अवतार रहा। टुन टुन की पहली फिल्म बाबुल थी। जिसके अभिनेता दिलीप कुमार और अभिनेत्री नरगिस थीं। जिसके बाद उनका फिल्मी नाम टुन टुन ही पड़ गया। उनकी मशहूर फिल्मों में 'आरपार', 'प्यासा', 'मिस्टर ऐंड मिसेज फिफ्टी फाइव' और 'मोम की गुड़िया' शामिल हैं। टुन टुन ने अपनी फिल्मी करियर में लगभग 198 फिल्मों में काम किया। 

भले ही टुन टुन ने अपनी फिल्मी करियर में 198 फिल्में की हो लेकिन उनकी बतौर गायिका भी उनकी चाहने वाले थे। टुट टुन का,  'अफ़साना लिख रही हूँ, दिले बेक़रार का...' गाना सुनकर एक पाकिस्तानी युवक, जिसका नाम अख्तर अब्बास काजी था, वह मुल्क छोड़ भारत टुन टुन से शादी करने भारत आ गया। उसने टुन टुन से शादी कर ली। इसके बाद टुन टुन ने बैक टू बैक 45 गाने गाए। लेकिन शादी के बाद उन्होंने काम से थोड़ा ब्रेक ले लिया। फिर उन्होंने कुछ सालों बाद बतौर अभिनेत्री फिल्मों में वापसी की। टुन टुन का निधन 24 नवम्बर 2003 को हुआ था। लेकिन उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए उन्हें हमेशा याद  किया जाएगा। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

English summary :
Comedian Actress Tun Tun 95th birth anniversary special: At the age of 13, Tun Tun ran away from home to Mumbai. Where she met music director Naushad Ali. She had told Naushad Ali that she could sing and if he did not give them work then she would be drowned in the ocean and would give life.


Web Title: Comedian Actress Tun Tun 95th birth anniversary special biography, known fact about tun tun

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे