मुंबई : एक्टर सोनू सूद ने कुछ घंटे पहले चीन पर आरोप लगाया था कि उसने भारत के लिए ऑर्डर किए गए , ऑक्सीजन कंसाइनमेंट की बहुत सारी खेप रोक रखी है। नई दिल्ली स्थित चीनी राजदूत सुन वेइदॉन्ग ने कहा कि चीन कोविड-19 की लड़ाई में भारत की मदद करने की पूरी कोशिश करेगा।
आपको बताते दें कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर के कारण लोगों को अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन और दवाईयों की भारी कमी हो रही है। ऐसे में अन्य देश भी भारत की इस मुश्किल खड़ी मदद कर रहे हैं लेकिन सोनू सूद ने चीन पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कंसाइनमेंट रोकने का आरोप लगाया है।
चीनी दूत ने किया ट्वीट
कुछ ही घंटों बाद भारत में चीन के राजदूत ने कहा कि 'सोनू सूद ने कहा कि आपने ट्विटर पर जो जानकारी दी थी , उसे नोट कर लिया गया है । कोविड-19 महामारी में चीन भारत को अधिक से अधिक मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहा है ।
मेरी जानकारी के अनुसार चीन से भारत तक के हवाई मार्ग सामान्य रूप से चल रहे हैं। पिछले दो हफ्तों में चीन से भारत के लिए 61 मालवाहक उड़ानें भरी गई हैं।
क्या कहा था सोनू सूद ने
इससे पहले सोनू सूद ने ट्वीट किया था कि 'हम भारत के लिए 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन यह दुख की बात है कि चीन ने हमारे बहुत सारे सामान को रोक दिया है ।
यहां भारत में हम हर मिनट जान गंवा रहे हैं । कृपया चीनी विदेश मंत्रालय और भारत चीनी राजदूत हमारे सामान को निकलवाने में हमारी मदद करें ताकि भारत में हम लोगों का जान बचा सकें ।