'चंदू चायवाले' ने बताया क्यों नहीं दिखते अब कपिल शर्मा शो पर, इस वजह से एपिसोड में नहीं ले रहे हैं मेकर्स

By मेघना वर्मा | Updated: March 7, 2019 12:51 IST2019-03-07T12:51:03+5:302019-03-07T12:51:03+5:30

कपिल के शो से जुड़े सबसे पुराने कलाकार चंदन प्रभाकर जो शो पर चंदू चाय वाले का किरदार अदा करते हैं वो कई दिनों से चैनल पर नहीं दिख रहे। इसकी वजह चंदन ने अब बता दी है।

chandan prabhakar reveals the reason behind being out of kapil sharma show | 'चंदू चायवाले' ने बताया क्यों नहीं दिखते अब कपिल शर्मा शो पर, इस वजह से एपिसोड में नहीं ले रहे हैं मेकर्स

'चंदू चायवाले' ने बताया क्यों नहीं दिखते अब कपिल शर्मा शो पर, इस वजह से एपिसोड में नहीं ले रहे हैं मेकर्स

टीवी पर पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो ना सिर्फ लोगों को हसांने के लिए फेमस है बल्कि यहां आकर कई सेलिब्रिटीज अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज भी खोलते हैं। कपिल के शो में नजर आने वाले कैरेक्टर्स इस शो की जान कहे जा सकते हैं। फिर चाहे वो नानी हो या बुआ जी। वहीं कपिल के शो से जुड़े सबसे पुराने कलाकार चंदन प्रभाकर जो शो पर चंदू चाय वाले का किरदार अदा करते हैं वो कई दिनों से चैनल पर नहीं दिख रहे। इसकी वजह चंदन ने अब बता दी है।

शिवरात्रि के दिन चंदन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जब शिव की फोटो डाली तो उसपर एक फैन ने कमेंट करके उनसे पूछा, '', 'हैप्पी महाशिवरात्री प्यारे चंदन जी। आप लेजेंड हैं और कोई आपको मात नहीं दे सकता। आप हमें बहुत पसंद हैं जिस तरह आप हमें हंसाते हैं। जितनी जल्दी हो सके शो पर वापस आ जाइए क्योंकि आपके बिना यहां कुछ नहीं है। हम सब आपसे प्यार करते हैं।' 

अपने फैंन्स को रिप्लाई करते हुए चंदन ने लिखा, 'आपके प्यार के लिए शुक्रिया, लेकिन मैं जान बूझकर शो से गायब नहीं हूं। शायद मेरा कैरेक्टर और मेरी एक्टिंग शो में काम नहीं कर पा रहे इसलिए वो मुझे एपिसोड में नहीं ले रहे। आपको प्यार और दुआएं।'

चंदन के इस कमेंट के बाद सभी फैन्स मेकर्स से चंदन की वापसी की डिमांड कर रहे हैं। फैन्स ने ये भी कहा कि चंदन को शो से बाहर रखना हर तरह से गलत है। बता दें कपिल ने अपनी शादी के बाद दुबारा इस शो के साथ टीवी पर लौटे हैं। इस शो को कपिल के साथ बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान भी प्रोड्यूस कर रहे हैं। 

Web Title: chandan prabhakar reveals the reason behind being out of kapil sharma show

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे