देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने इस साल कान फिल्म फेस्टिवल में अपने पति निक जोनास के साथ धमाकेदार डेब्यू किया. अब तक उनके कई लुक सामने आ चुके हैं. हर लुक में निक-पीसी को काफी पसंद किया गया है. प्रियंका का एक और नया लुक सामने आया है.
यह उनका सातवां लुक था और इसमें वह डिजाइनर रेड शिमरी गाउन में नजर आईं. इसका बैक नेक काफी डीप था और उसमें लगी डोरियां पूरे गाउन को जोड़े हुए थीं. पीसी ने इसके साथ गोल्डन ईयर रिंग पहन कर बालों में पोनीटेल बांधी थी.
ब्राउन स्मोकी आई मेकअप और ब्राउन लिपस्टिक उनके लुक को ग्लैमरस बना रही थी. दूसरी ओर निक ने गोल्डन कोट के साथ ब्लैक शर्ट और ब्लैक पैंट पहनी थी. इस दौरान निक-पीसी की रोमांटिक केमिस्ट्री भी देखने को मिली.