CAA Protest: स्वरा भास्कर सहित इन बॉलीवुड स्टार्स ने यूपी हिंसा की न्यायिक जांच का किया अनुरोध, पत्र में लिखी ये बड़ी बातें

By भाषा | Updated: December 26, 2019 20:00 IST2019-12-26T20:00:01+5:302019-12-26T20:00:01+5:30

अदालत से की गई अपील को अभिनेत्री स्वरा भास्कर और अभिनेता मोहम्मद जीशान अय्यूब ने यहां संवाददाता सम्मेलन में पढ़कर सुनाया। अपील में कहा गया है कि वे किसी भी तरह की हिंसा या गुंडागर्दी का समर्थन नहीं करते।

CAA Protest: These Bollywood stars, including Swara Bhaskar, requested judicial investigation of UP violence | CAA Protest: स्वरा भास्कर सहित इन बॉलीवुड स्टार्स ने यूपी हिंसा की न्यायिक जांच का किया अनुरोध, पत्र में लिखी ये बड़ी बातें

CAA Protest: स्वरा भास्कर सहित इन बॉलीवुड स्टार्स ने यूपी हिंसा की न्यायिक जांच का किया अनुरोध, पत्र में लिखी ये बड़ी बातें

अनुराग कश्यप और अपर्णा सेन समेत फिल्म जगत से जुड़ी हस्तियों के एक समूह ने उत्तर प्रदेश में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा की न्यायिक जांच कराने का बृहस्पतिवार को अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि वे किसी तरह की गुंडागर्दी का समर्थन नहीं करते।

अदालत से की गई अपील को अभिनेत्री स्वरा भास्कर और अभिनेता मोहम्मद जीशान अय्यूब ने यहां संवाददाता सम्मेलन में पढ़कर सुनाया। अपील में कहा गया है कि वे किसी भी तरह की हिंसा या गुंडागर्दी का समर्थन नहीं करते। शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने के नागरिकों के "पवित्र अधिकार" का राज्य में हनन किया गया है। पत्र पर फिल्मकारों अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी, अपर्णा सेन और अलंकृता श्रीवास्तव के साथ साथ अभिनेत्री कुब्रा सैत, मल्लिका दुआ, कोंकणा सेन शर्मा, अय्यूब और भास्कर के हस्ताक्षर हैं।

इसमें अ कि उत्तर प्रदेश में जो कुछ भी हुनुरोध किया गया हैआ, अदालतें उस पर स्वत: संज्ञान लें। साथ ही लोगों की मौत और संपत्ति को हुए नुकसान की न्यायिक जांच का भी अनुरोध किया गया है। पत्र में कहा गया है, "सीएए ने एक कानून के रूप में स्वयं विपरीत विचारों को जन्म दिया है। लेकिन कानून के गुणों पर किसी एक के विचारों से परे, कुछ ऐसे मौलिक सिद्धांत हैं जिनको लेकर हम सभी सहमत हैं।"

पत्र में लिखा है कि "इनमें भारत के संवैधानिक मूल्यों के अनुरूप - नागरिकों का शांतिपूर्वक विरोध करने का अधिकार; राज्य का कानूनी ढांचे के भीतर उनसे निपटना; और अपराध तथा सजा निर्धारित करने में अदालतों की अंतिम भूमिका शामिल है।" पत्र में आरोप लगाया गया है कि उनका मानना ​​है कि मोटे तौर पर सरकार की ज्यादतियों के कारण इन सभी सिद्धांतों को उत्तर प्रदेश में कमजोर किया गया है।

पत्र में कहा गया है, "राज्य में जीवन और स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, बिना बाधा की आदि के अधिकार खतरे में हैं।" उन्होंने कहा कि वे कथित पुलिस गोलीबारी और अत्यधिक बल प्रयोग से राज्य में मौतों को लेकर "बेहद चिंतित" हैं।

पत्र में कहा गया है, "मीडिया में आ रहीं खबरों से पता चला है कि उत्तर प्रदेश में 18 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से ज्यादातर लोगों की मौत गोली लगने से हुई...जिससे यह माना जा सकता है कि प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया।" इसमें कहा गया है कि विरोध प्रदर्शनों से निपटने के लिए प्रशासन निर्धारित मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन नहीं कर रहा।

भास्कर और अय्यूब द्वारा पढ़ी गई अपील में कहा गया है, "हम मौतों की निंदा करते हैं और सभी पीड़ितों को तुरंत न्याय दिलाने का अनुरोध करते हैं।" इस बीच, लखनऊ में बृहस्पतिवार को अधिकारियों ने पीटीआई-भाषा को बताया सीएए-विरोधी प्रदर्शनों से संबंधित हिंसा के बाद 11,00 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 5,558 लोगों को ऐहतियातन हिरासत में रखा गया है। पूरे राज्य में पुलिस झड़पों में 19 लोगों की मौत हुई है।

Web Title: CAA Protest: These Bollywood stars, including Swara Bhaskar, requested judicial investigation of UP violence

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे