नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बीते दिन दिल्ली पुलिस ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों पर कार्रवाई की। इस घटना को लेकर देश के कई जाने-माने विश्वविद्यालय के छात्र जामिया मिल्लिया इस्लामिया के समर्थन में उतर आए हैं। कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस घटना पर अपना रिएक्शन दिया। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने भी इस मामले पर अपना प्रतिक्रिया दी है।
राजकुमार राव ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया है जिसमें लिखा है, "पुलिस ने छात्रों के साथ व्यवहार में जो हिंसा दिखाई है, मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं। लोकतंत्र में नागरिकों को शांतिपूर्वक विरोध करने का अधिकार है। मैं सार्वजनिक संपत्तियों के विनाश के किसी भी प्रकार के कार्य की निंदा करता हूं। हिंसा किसी भी चीज का हल नहीं है!"