Box Office: 'आदिपुरुष' ने वीकेंड के लिए एडवांस में बेचे 1.50 लाख टिकट, प्रभास स्टारर फिल्म के लिए शानदार शुरुआत
By रुस्तम राणा | Updated: June 13, 2023 17:37 IST2023-06-13T17:37:39+5:302023-06-13T17:37:39+5:30
ये आंकड़े बताते हैं कि अगर रफ्तार बरकरार रही तो आदिपुरुष के हिंदी वर्जन की ओपनिंग 20 करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकती है।

Box Office: 'आदिपुरुष' ने वीकेंड के लिए एडवांस में बेचे 1.50 लाख टिकट, प्रभास स्टारर फिल्म के लिए शानदार शुरुआत
मुंबई: फिल्म 'आदिपुरुष'ने अपनी रिलीज से तीन दिन पहले अग्रिम बुकिंग में बॉक्स में जबरदस्त शुरूआत की है। मंगलवार दोपहर 12 बजे तक, भूषण कुमार द्वारा निर्मित, रामायण पर आधारित सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म अपने हिंदी संस्करण में शुरुआती सप्ताहांत के लिए लगभग 1.13 लाख टिकटों की बिक्री कर चुकी है, जिसमें पहले दिन 62,000 टिकट बिक चुके हैं। टिकटों का यह आंकड़ा भारत का है।
इसमें अन्य देशों में टिकटों की बिक्री को शामिल कर लिया जाए तो यह संख्या लगभग 1.5 लाख टिकटों तक जाती है। ये आंकड़े बताते हैं कि अगर रफ्तार बरकरार रही तो आदिपुरुष के हिंदी वर्जन की ओपनिंग 20 करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकती है। फिल्म में अभिनेता प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।
सप्ताहांत में 90,000 टिकटों के साथ आदिपुरुष (हिंदी) के लिए पीवीआर और आईनॉक्स सबसे आगे हैं, जबकि सिनेपोलिस के पास लगभग 23,000 टिकट बिक चुके हैं। पहले दिन आदिपुरुष ने पीवीआर और आईनॉक्स में 49,000 टिकट और सिनेपोलिस में 13,000 टिकट बेचे हैं। ये ओम राउत निर्देशित फिल्म के लिए उत्साहजनक संख्याएं हैं और फिल्म 1 लाख से अधिक टिकटों की बिक्री के साथ हिंदी में दिन के लिए अपनी राष्ट्रीय श्रृंखला को बंद करना चाह रही है।
सभी भाषाओं के लिए फिल्म ने अकेले सप्ताहांत के लिए तीन श्रृंखलाओं में लगभग 1.7 लाख टिकट बेचे हैं, हैदराबाद के साथ, जो कि प्रभास का मजबूत क्षेत्र है, जिसका आंकड़ा अभी बाकी है। यह फिल्म 16 जून, 2023 को रिलीज होगी। बता दें कि 'आदिपुरुष' एक महंगी फिल्म है, जिसका बजट 500 करोड़ रुपये के आसपास है, और फिल्म के लिए नाटकीय रूप से अच्छा प्रदर्शन करना आवश्यक है। अगर फिल्म को स्वीकृति मिल जाती है, तो भारतीय फिल्म उद्योग बड़ी हिट के लिए तैयार है।