होटल में वेटर और रूम स्टाफ का काम कर चुके हैं बोमन ईरानी, जानिए इनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें

By वैशाली कुमारी | Published: December 3, 2021 09:05 PM2021-12-03T21:05:43+5:302021-12-03T21:06:56+5:30

Boman Irani has worked as a waiter and room staff in the hotel | होटल में वेटर और रूम स्टाफ का काम कर चुके हैं बोमन ईरानी, जानिए इनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें

बोमन ईरानी

Highlights 2003 में बोमन सुपरहिट फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ में दिखाई दिए जिसने उन्हें बहुत प्रसिद्धि दीबोमन थिएटर में काम करने लगे और जल्द ही थिएटर में अपनी पहचान बना ली

अभिनेता बोमन ईरानी जिन्हे दर्शक उनके किरदारों वायरस और डॉक्टर अस्थाना के वजह से खूब पसंद करते हैं। बोमन ने अपने करियर में कई ऐसे किरदार निभाए हैं जो बेहतरीन रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि बोमन ने उस उम्र में अपना करियर शुरू किया जब अधिकतर अभिनेता अपना आधा सफर खत्म कर चुके होते हैं।

42 साल में उन्होंने फिल्मों में एक्टिंग करने की सोची और इसी के साथ शुरू हुआ उनके ऑडिशन देने का दौर। जल्द ही उन्हें सफलता मिली और 2001 में उन्हें दो अंग्रेजी फ़िल्में मिलीं, ‘एवरीबडी सेज़ आई एम फाइन’ और ‘लेट्स टॉक’। हालाकि ये फिल्में उन्हें वो पहचान नहीं दिला पाई। 

इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया और ‘डरना मना है’, ‘बूम’, ‘लक्ष्य’, ‘वीर-जारा’, ‘पेज-3’, ‘नो एंट्री’ जैसी कई फिल्मों में नजर आए जो दमदार रहीं।  बता दें कि बोमन ईरानी का जन्म 2 दिसंबर 1959 को हुआ था, फिल्मों में आने के पहले बोमन को फोटोग्राफी का शौक था।

अपने शौक के कारण ही उन्होंने पुणे में पहली बार बाइक रेस में प्रोफेशनल फोटोग्राफी की और फिर मुंबई में बॉक्सिंग वर्ल्ड कप को कवर किया। बहुत कम लोग जानते हैं कि बोमन ईरानी होटल में वेटर की नौकरी भी करते हैं। दरअसल, बोमन ने मुंबई के ताज होटल में 2 साल तक वेटर और रूम सर्विस स्टाफ के तौर पर काम किया। नौकरी छोड़ने के बाद उन्होंने अपनी मां के साथ बेकरी में भी काम किया।

बाद में उनकी मुलाकात मशहूर कोरियोग्राफर श्यामक डावर से हुई जिन्होने बोमन को थिएटर में काम करने की सलाह दी। बोमन थिएटर में काम करने लगे और जल्द ही थिएटर में अपनी पहचान बना ली। थियेटर में काम करने के दौरान उन्होंने फिल्मों में अपना डेब्यू किया। 

 2003 में बोमन सुपरहिट फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ में दिखाई दिए जिसने उन्हें बहुत प्रसिद्धि दी। बोमन यही नहीं रुके और हनीमून ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड, दोस्ताना, युवराज, थ्री इडियट्स, तीन पत्ती, हम तुम और घोस्ट, हाउसफुल, हाउसफुल 2 और संजू जैसी सफलत फिल्मों में दमदार अभिनय से सभी को प्रभावित किया।

Web Title: Boman Irani has worked as a waiter and room staff in the hotel

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे