Bollywood Taja Khabar:सुशांत के लिए न्याय मांगते ही ट्रोल हुईं रिया चक्रवर्ती और आधी रात को अमिताभ हुए भावुक, पढ़ें बड़ी खबरें
ठळक मुद्देआलिया ने पोस्ट के जरिए अपनी खामोशी को बेहतर बताया हैकैटरीना कैफ ने इस बार अपने घर पर जन्मदिन मनाया है
Bollywood Taja Khabar: बॉलीवुड में हर रोज चटपटी खबरें सामने आती हैं। किसी फिल्म की शूटिंग हो या फिर किसी स्टार्स का अफेयर तरह-तरह की खबरें फैंस को मनोरंजित करती हैं। फैंस भी अपने पसंदीदी सितारों से जुड़ी खबरें जानने को आतुर रहते हैं। कई फैंस की चाहत होती है कि उनको एक बार में ही सारी खबरें मिल जाएं। ऐसे में हम आपको बॉलीवुड की ताजा टॉप 5 खबरों से रूबरू करवाते हैं
रिया चक्रवर्ती-सुशांत के लिए न्याय मांगने पर हो रही हैं ट्रोल, यूजर्स ने कहा- नौटंकी बंद करो...
रिया ने पोस्ट लिखकर गृहमंत्री अमित शाह से सुशांत सुसाइड मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। लेकिन इस पर वह सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोल हो रही हैं।रिया के इस ट्वीट पर एक यूजर ने जवाब देते हुए लिखा, 'इसे सुसाइड जैसा बनाने की कोशिश मत करो, हम सभी जानते हैं कि उसकी हत्या हुई है। अगर तुम उसकी गर्लफ्रेंड हो तो तुमने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से उसकी सारी तस्वीरें डिलीट क्यों कर दीं? जब वो जीवित था तब तुमने इस बात को मानने से इनकार कर दिया कि तुम दोनों रिलेशनशिप में हो। अब जब वो इस दुनिया में नहीं है तो तुम इस बात को क्यों स्वीकार कर रही हो?'
कैटरीना कैफ ने घर पर ही मनाया अपना जन्मदिन, केक काटते हुए नजर आईं एक्ट्रेस-देखें Photos
वहीं, कैटरीना कैफ ने इस बार अपना जन्मदिन घर पर ही मनाया है। एक्ट्रेस ने भी लॉकडाउन में ढेर सारे केक के साथ अपना जन्मदिन मनाया। कैटरीना ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन से जुड़ी एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें उनके सामने कई केक रखे नजर आ रहे हैं।
अमिताभ बच्चन देर रात अस्पताल में हुए भावुक, Tweet करके कही ये अहम बात
हाल ही में अस्पताल से अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, 'मुझे एसएमएस, व्हाट्सएप, इंस्टा, ब्लॉग और सभी सोशल मीडिया माध्यमों से हमारी भलाई के लिए आपका आशीर्वाद, प्यार और प्रार्थनाएं मिलती हैं। मेरी कृतज्ञता की कोई सीमा नहीं है। अस्पताल का प्रोटोकॉल प्रतिबंधात्मक है, मैं और अधिक नहीं कह सकता .. प्यार।'
ऋचा चड्ढा का फूटा गुस्सा-साथ ना सोने पर एक्ट्रेस को रिप्लेस कर देते हैं फिल्ममेकर, आज सुशांत के लिए....
ऋचा को लेकर सुशांत के फैंस का कहना है कि उन्होंने एक्टर के लिए कोई पोस्ट नहीं लिखा है। ऐसे में अब मौका देखकर ऋचा ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है । ऋचा ने ट्विटर पर अपने ब्लॉग का लिंक शेयर किया और लिखा, 'अलविदा दोस्त... कृप्या इसे तभी पढ़ें अगर आप बदलाव को लेकर सीरियस हैं। किसी से द्वेष नहीं, सभी को प्यार।
नेपोटिज्म विवाद के बीच आलिया ने तोड़ी चुप्पी, पोस्ट शेयर कर कहा- खामोशी उससे ज्यादा बोलती है, जितना...
एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा है कि खामोशी उससे कहीं अधिक बोलती है, जितना आप सोचते हैं। आलिया की पोस्ट से पता चलता है कि वह इन दिनों इसलिए खामोश हैं, क्योंकि उन्हें लगता है खामोशी किसी भी सवाल का सबसे बेहतर जवाब होता है।