Bollywood Taja Khabar: पत्रकार के जीवन पर फिल्म बनाएंगे रामगोपाल वर्मा, करीना ने नेपोटिज्म पर तोड़ी चुप्पी-पढ़ें बड़ी खबरें
ठळक मुद्देकंगना ने आदित्य ठाकरे की गंदी राजनीति वाले बयान के बाद उनसे 7 सवालों के जवाब मांगे हैं।एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने अपने अनुभव और दो दशक के फिल्मी सफर पर भी बात की
Bollywood Taja Khabar: बॉलीवुड में हर रोज चटपटी खबरें सामने आती हैं। किसी फिल्म की शूटिंग हो या फिर किसी स्टार्स का अफेयर तरह-तरह की खबरें फैंस को मनोरंजित करती हैं। फैंस भी अपने पसंदीदी सितारों से जुड़ी खबरें जानने को आतुर रहते हैं। कई फैंस की चाहत होती है कि उनको एक बार में ही सारी खबरें मिल जाएं। ऐसे में हम आपको बॉलीवुड की ताजा टॉप 5 खबरों से रूबरू करवाते हैं
अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन से पहले अनुपम खेर ने सभी को दी शुभकामनाएं, लिखा- जय श्री राम...
अनुपम ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें प्रभु राम की फोटो से सजा एक वीडियो शेयर किया है। साथ ही सभी को पावन दिन की शुभकामनाएं दी हैं। अनुपम ने लिखा है कि आपको और आपके परिवार को राम जन्म भूमि पूजन की हार्दिक शुभकामनाएं। जय श्री राम !! 🙏🌺🙏 #JaiShreeRam। अनुपम के इस पोस्ट पर लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं।
सुशांत के दोस्त का दावा, रिया ने फोन पर कहा-मेरे ऊपर केस होने वाले हैं...
टाइम्स नाउ के अनुसार जब सिद्धार्थ से पूछा गया कि सुशांत की फैमिली पर दबाव बनाने का आरोप क्यों लगाया। सिद्धार्थ ने बताया कि उन्हें सुशांत के जीजा का कॉल आया था। जो कि उनसे पूछने लगे क्या वो सुशांत को मिस करते हैं? इस सिद्धार्थ ने कहा था सर पूरे टाइम मिस करता हूं। जीजा ने कहा- क्या सुशांत के लिए कुछ करोगे। सिद्धार्थ- आप बताओ क्या कहना है। तब सिद्धार्थ के मुताबिक जीजा ने उनको कहा था कि 15 करोड़ रिया चक्रवर्ती ने अकाउंट से गायब किए हैं और तुम्हें उसके खिलाफ एक स्टेटमेंट देना है।
इस एंकर पर फिल्म बनाएंगे राम गोपाल वर्मा, नाम होगा Arnab -The News Prostitute
राम गोपाल वर्मा ने कहा है कि वह बहुत जल्द अर्णव गोस्वामी पर फिल्म बनाने वाले हैं। उन्होंने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट शेयर किया है जहां उन्होंने लिखा कि 'मेरी नई फिल्म का टाइटल है 'अर्णव- द न्यूज प्रॉस्टिट्यूट'! गहन अध्ययन के बाद आखिरकार मैं इस नतीजे पर पहुंचा हूं कि इसकी टैगलाइन 'द न्यूज पिंप' या 'द न्यूज प्रॉस्टीट्यूट' होनी चाहिए। हालांकि, दोनों का मतलब एक ही है, लेकिन 'द न्यूज प्रॉस्टीट्यूट' बेहतर लग रही है।'
बॉलीवुड में जारी भाई-भतीजावाद पर करीना कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सिर्फ नेपोटिज्म से इंडस्ट्री चलती तो 21 सालों तक काम नहीं कर पाती
एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने अपने अनुभव और दो दशक के फिल्मी सफर पर भी बात की। नेपोटिज्म के बारे में उन्होंने कहा, ''मैं उन सुपरस्टार्स के बच्चों की एक लंबी लिस्ट बना सकती हूं जो फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा समय तक टिक नहीं पाए।'' करीना ने साफ कहा कि एक डॉक्टर का बच्चा जाहिर तौर पर अपने पैरेंट्स की तरह ही बनना चाहेगा। फिल्मी दुनिया में अपने स्ट्रगल पर उन्होंने माना कि कपूर खानदान से आने की वजह से उन्हें प्राथमिकता तो मिली, लेकिन खुद को साबित करने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत भी की है।
सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामला: कंगना रनौत ने साधा आदित्य ठाकरे पर निशाना, पिता उद्धव ठाकरे से इन 7 सवालों के जवाब लाने को कहा
कंगना रनौत की टीम ने ट्विटर पर लिखा, 'देखिए तो कौन डर्टी पॉलिटिक्स की बात कर रहा है। आपके पिता जी को सीएम की कुर्सी कैसे मिली, यह अपने आप में डर्टी पॉलिटिक्स है। सब भूल जाइए और सुशांत सिंह राजपूत केस में अपने पिता जी से इन 7 सवालों का जवाब लेकर आइए।' इसके बाद कंगना ने सुशांत आत्महत्या मामले से जुड़े सात अहम सवाल उनके सामने रख दिए।