Bollywood Taja Khabar: मिलिंद ने सालों पुरानी न्यूड फोटो की शेयर, तो आलिया ने घर पर ही लिया न्यू हेयर स्टाइल-पढ़ें बॉलीवुड की 5 खबरें
ठळक मुद्देआलिया भट्ट ने अपने घर पर ही बाल काट लिए हैंतापसी पन्नू ने वीडियो शेयर कर बताया कि उनकी एसी खराब हो गई है
Bollywood Taja Khabar: बॉलीवुड में हर रोज चटपटी खबरें सामने आती हैं। किसी फिल्म की शूटिंग हो या फिर किसी स्टार्स का अफेयर तरह-तरह की खबरें फैंस को मनोरंजित करती हैं। फैंस भी अपने पसंदीदी सितारों से जुड़ी खबरें जानने को आतुर रहते हैं। कई फैंस की चाहत होती है कि उनको एक बार में ही सारी खबरें मिल जाएं। ऐसे में हम आपको बॉलीवुड की ताजा टॉप 5 खबरों से रूबरू करवाते हैं
लॉकडाउन में तापसी पन्नू का एसी हुआ खराब, तो यूजर्स ने क्लास लगाकर कहा-हजारों प्रवासी श्रमिकों पर संकट है और इन्हें...
तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर के बताया है कि उनका एसी काम नहीं कर रहा है और उन्हें घर पर इसे ठीक करने के लिए एक मैकेनिक को बुलाने की अनुमति नहीं मिली है। हालांकि वह इसे अस्थायी रूप से ठीक करने में सफल रही। वीडियो में हम कपड़े के टुकड़े को एसी में नीचे बाल्टी के साथ बांधे हुए देख सकते हैं, जिससे पानी रिस रहा है।
25 साल पुरानी न्यूड फोटो शेयर करके मिलिंद सोमन ने कहा- उस समय न सोशल मीडिया न इंटरनेट था, अगर आज के समय....
मिलिंद सोमन ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मधु सप्रे के साथ की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। उन्होंने इस तस्वीर के साथ लिखा, 'यह 25 साल पुरानी तस्वीर है, मुझे लगता है कि उस समय न सोशल मीडिया न इंटरनेट था। अगर आज के समय में यह रिलीज हुआ होता तो क्या रिऐक्शन होता।'
लॉकडाउन के बीच आलिया भट्ट ने घर पर ही काटे बाल, नए हेयरस्टाइल की फोटो शेयर कर लिखा- 60 दिन बाद...
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "60 दिन बाद, स्ट्रांग, फिट और बर्प्स में बेहतर हो गई हूं। रस्सी कूदने में और ज्यादा बेहतर हो गई हूं, पुश अप्स में और और ज्यादा बेहतर हो गई हूं। रनिंग के लिए जुनूनी, सही खाने के लिए सुपर जुनूनी और अगले चैलेंज के मिलने का इंतजार कर रही हूं। साथ ही अपने बाल काटने के बारे में बता करते हुए आलिया भट्ट ने लिखा, हां मैंने अपने बाल घर पर ही काटे हैं।
लता मंगेशकर ने पीएम को समर्पित किया स्पेशल गाना, तो प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस अंदाज में की जमकर तारीफ
गीत को स्वरकोकीला लता मंगेशकर जी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए साझा किया है। लगा जी ने इस ट्वीट को साझा करते हुए लिखा है, 'नमस्कार। हमारे ISRA (इंडियन सिंगर्स राइट्स असोसिएशन) के बहुत गुणी 211 कलाकारों ने एक होकर आत्मनिर्भर भारत की भावना से प्रेरित इस गीत का निर्माण किया है, जो पूरे भारत की जनता को और हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदीजी को हम अर्पण करते हैं। जयतु भारतम्।'
शाहिद अफरीदी के विवादित बयान पर जावेद अख्तर का फूटा गुस्सा, कहा- उस आदमी के पास हमें ज्ञान देने का दुस्साहस है कि...
जावेद अख्तर ने ट्वीट कर लिखा है, 'मैंने शाहिद अफरीदी के उपदेश को देखा। यह कितना मजेदार है कि उस आदमी के पास हमें ज्ञान देने का दुस्साहस है कि धर्म और राजनीति को मिश्रित नहीं किया जाना चाहिए। एक कहावत है कि दूसरे की आंख का तिनका दिखाने वाले खुद अपनी आंख का शीतर नहीं देखते।'