Bollywood Taja Khabar: 91 साल की हुईं लता मंगेशकर, करण जौहर की पार्टी के वीडियो की फॉरेंसिक रिपोर्ट आई सामने
ठळक मुद्देहिमांशी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैंरणबीर ने अपने अब तक के करियर में एक से एक नायाब फिल्मों में काम किया है।
Bollywood Taja Khabar: बॉलीवुड में हर रोज चटपटी खबरें सामने आती हैं। किसी फिल्म की शूटिंग हो या फिर किसी स्टार्स का अफेयर तरह-तरह की खबरें फैंस को मनोरंजित करती हैं। फैंस भी अपने पसंदीदी सितारों से जुड़ी खबरें जानने को आतुर रहते हैं। कई फैंस की चाहत होती है कि उनको एक बार में ही सारी खबरें मिल जाएं। ऐसे में हम आपको बॉलीवुड की ताजा टॉप खबरों से रूबरू करवाते हैं-
बिग बॉस की एक्स-कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना हुईं कोरोना पॉजिटिव, किसान प्रदर्शन में हुई थीं शामिल
हिमांशी खुराना ने ट्वीट किया, ''मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि सारे ऐहतियात बरतने के बावजूद मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हूं,जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मैं परसों विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुई थी, इसलिए मैंने सोचा कि आज शाम अपने शूट के लिए जाने से पहले जांच कराऊं।
Lata Mangeshkar Birthday: भारत रत्न लता मंगेशकर के वो गानें जो कभी डुबो देंगे इश्क में तो कभी ले आएंगे आंसू, सुनें नगमें
स्वर कोकिला लता मंगेशकर सिर्फ देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनियाभर में अपनी नायाब गायकी के लिए फैंस के दिनों पर राज करती हैं। ये हर कोई जानता है कि लता मंगेशकर देश के उन चुनिंदा कलाकारों में से हैं जिन्होंने देश का नाम गर्व से ऊंचा किया है। 28 सितंबर, 2020 को लता मंगेशकर 91 साल की होने जा रही हैं। लता मंगेशकर का जन्म 28 सितम्बर 1929 को इंदौर में हुआ था। लता मंगेशकर के पिता पंडित दीनानाथ मंगेशकर एक क्लासिकल सिंगर और थिएटर आर्टिस्ट थे।
Ranbir kapoor birthday: भाई रणबीर को स्पेशल अंदाज में रिद्धिमा ने किया बर्थडे विश, देखें फोटो
रिद्धिमा ने रणबीर के कई बेहतरीन तस्वीरों का कोलाज फोटोज़ शेयर किया है, जिसमें परिवार के कई और सदस्य नजर आ रहे हैं। कुछ तस्वीरों में रणबीर और रिद्धिमा के पापा ऋषि कपूर भी नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के कोलाज के साथ रिद्धिमा ने कैप्शन में लिखा है, 'Happiest bday AWESOMENESS! तुम्हें ढेर सारा प्यार।'
करण जौहर की पार्टी के वीडियो की फॉरेंसिक रिपोर्ट आई सामने, जानिए क्या है सच्चाई
टाइम्स की खबरों की मानें तो एनसीबी के पास अब करण जौहर की उस पार्टी के वीडियो का फॉरेंसिक रिपोर्ट है। इस फॉरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार पार्टी के दौरान का ये वीडियो असली है और इसमें किसी भी तरह की एडिटिंग नहीं की गई है। इसको लेकर एनसीबी एक मीटिंग करेगी और निर्णय करेगी कि मामले में अगला ऐक्शन क्या होगा।
पायल घोष ने अनुराग कश्यप की गिरफ्तारी नहीं होने पर उठाए सवाल, भूख हड़ताल की दी चेतावनी
खबरों की मानें तो पायल घोष ने कहा है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह भूख हड़ताल पर बैठेंगी। पायल ने हाल ही में वर्सोवा पुलिस स्टेशन में अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। इस अवसर पर पायल के साथ उनके वकील नितिन सतपुते ने पुलिस से संपर्क किया था।