Bollywood Taja Khabar: अमिताभ बच्चन की तबीयत को लेकर अस्पताल का बयान आया सामने, रेखा जल्द कराएंगी अपना कोरोना टेस्ट, पढ़ें बड़ी खबरें

By अमित कुमार | Updated: July 14, 2020 17:45 IST2020-07-14T17:45:49+5:302020-07-14T17:45:49+5:30

अस्पताल के एक सूत्र ने बताया, “ दोनों की हालत स्थिर है और उनपर इलाज का असर हो रहा है। उन्हें कम से कम सात दिन के लिए अस्पताल में रहना होगा।”

Bollywood Taja Khaba amitabh bachchan rekha sushant singh rajpoot coronavirus latest news | Bollywood Taja Khabar: अमिताभ बच्चन की तबीयत को लेकर अस्पताल का बयान आया सामने, रेखा जल्द कराएंगी अपना कोरोना टेस्ट, पढ़ें बड़ी खबरें

(फाइल फोटो)

Highlightsरेखा के बंगले में एक सुरक्षाकर्मी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उसे सील कर दिया है। सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' रिलीज के लिए तैयार है। लेस्बियन चीयरलीडर का रोल प्ले करने वाली 33 साल की सिंगर और एक्ट्रेस नाया रिवेरा की लाश झील में मिली है।लंबे समय से फैंस का मनोरंजन कर रही टीवी धारावाहिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैंस के लिए अच्छी खबर है।

कोविड-19 की जांच में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अस्पताल में भर्ती बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन पर इलाज का अच्छा असर देखने को मिल रहा है। अस्पताल के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अमिताभ (77) और अभिषेक (44) ने 11 जुलाई को खुद के संक्रमित होने की जानकारी ट्विटर पर यह कहते हुए दी थी कि वे नानावती अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती हैं।

अस्पताल के एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया, “ दोनों की हालत स्थिर है और उनपर इलाज का असर हो रहा है। उन्हें कम से कम सात दिन के लिए अस्पताल में रहना होगा।” पिता-पुत्र के अलावा, अमिताभ की बहू व अभिनेत्री ऐश्वर्या राय (46) और उनकी आठ साल की पोती आराध्या बच्चन भी कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाई गई हैं। अभिषेक ने रविवार को ट्विटर पर ऐश्वर्या और आराध्या के संक्रमित होने की जानकारी दी और कहा कि वे “घर पर ही खुद को पृथक रखेंगी।”

रेखा के बंगले के पास कोरोना का कहर जारी, मिले 4 और कोरोना पॉजिटिव केस, एक्ट्रेस का नहीं हुआ टेस्ट

बांद्रा में मशहूर एक्ट्रेस रेखा के बंगले में एक सुरक्षाकर्मी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उसे सील कर दिया है। नगर निकाय के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि 65 वर्षीय अभिनेत्री के बंगले ‘सी स्प्रिंग्स’ में मंगलवार को एक गार्ड संक्रमित पाया गया। बीएमसी ने बंगले के बाहर एक बोर्ड लगाकर इसे निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया है। 

उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मी को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में बीएमसी के कोविड-19 देखभाल केंद्र में भर्ती कराया गया है। इतना सब करने के बाद फिर रेखा के घर के पास 4 और लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आ रही है। रेखा को बीएमसी ने सावधानी बरतने के साथ-साथ इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच कराने की सलाह दी है। 

सुशांत सिंह राजपूत के सपनों को पूरा करना चाहती हैं संजना संघी, एक्टर की याद में शेयर किया इमोशनल पोस्ट

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' रिलीज के लिए तैयार है। 'दिल बेचारा' को 24 जुलाई को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही एक्ट्रेस संजना संघी ने सुशांत के लिए एक बार फिर इमोशनल पोस्ट लिखा है। सुशांत की मौत के एक महीने बाद संजना संघी ने इंस्टाग्राम पर उन्हें याद करते हुए कई सारी बातों का जिक्र किया। 

एक्ट्रेस संजना सांघी ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया है। इस नोट में उन्होंने लिखा, 'सुशांत और मैंने मिलकर कुछ ड्रीम्स देखे थे, जिसे पूरा करने की मेरी कोशिश रहेगी।  इन जख्मों के साथ सुशांत फिल्म के रूप में एक गिफ्ट देकर गए हैं, जो अभी सबको देखना है। कुछ अनसुलझे सवालों के जख्म हमेशा बने रहेंगे और अविश्वाश जो बढ़ता जाएग।  देश के बच्चों के लिए प्लान, उनके भविष्य और उनकी शिक्षा के लिए सुशांत ने जो सपने देखे थे, उन्हें पूरा करने की कोशिश रहेगी।'

सिंगर और एक्ट्रेस नाया रिवेरा का निधन, 6 दिन गायब रहने के बाद झील में मिली लाश

हॉलीवुड एक्ट्रेस केली प्रेस्टन का रविवार को कैंसर से निधन हो गया। वो 57 साल की थीं। केली प्रेस्टन पिछले दो साल से ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थीं। इसके अलावा अमेरिकी सिंगर एल्विस प्रेस्ले के नाती बेंजामिन कोओफ की मौत की खबर भी सामने आ रही है। महज 27 की उम्र में बेंजामिन ने आत्महत्या कर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली। वहीं अब एक और सिंगर और एक्ट्रेस की मौत की खबर सामने आ रही है। 

दरअसल, म्यूज़िकल कॉमेडी टीवी शो ग्ली में एक लेस्बियन चीयरलीडर का रोल प्ले करने वाली 33 साल की सिंगर और एक्ट्रेस नाया रिवेरा की लाश झील में मिली है। सोमवार को दक्षिणी कैलिफोर्निया झील में पुलिस को उनकी लाश मिली है। यह शव उनकी मौत के छह दिन बाद मिली है। इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई हैरान है और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। 

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैंस को मिली बड़ी खुशखबरी, जानिए कब शुरू होंगे शो के नए एपिसोड

लंबे समय से फैंस का मनोरंजन कर रही टीवी धारावाहिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैंस के लिए अच्छी खबर है। लॉकडाउन के बाद शो की शूटिंग एक बार फिर शुरू कर दी गई है। 13 जुलाई से टीवी के कई धारावाहिकों के नए एपिसोड का प्रसारण किया गया। लेकिन 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के नए एपिसोड देखने के लिए फैंस को थोड़ा और इंतजार करना होगा। 

शो के नए एपिसोड्स जल्द ही टेलीकास्ट होने वाले हैं। शो के नए एपिसोड 22 जुलाई से रिलीज होंगे। शो का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। इस खबर के सामने आने के बाद 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैंस अपने पसंदीदा शो को देखने के लिए बेताब है। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' करीब 12 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रही है। यही वजह है कि इस शो की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। 

Web Title: Bollywood Taja Khaba amitabh bachchan rekha sushant singh rajpoot coronavirus latest news

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे