फिल्म का नाम एक बहुत महत्वपूर्ण पहलू होता है,कभी कभी फिल्म के टाइटल से उसकी कहानी का अंदाज लग जाता है या यूं कह सकते हैं कि टाइटल फिल्म का सार होता हैं। अक्सर हम ने देखा है कि ऐसी कई फिल्में है जिनके टाइटल एक जैसे है। उदाहरण की तौर पर एक्टर अक्षय कुमार की साल 2020 की अगामी फिल्म 'सूर्यवंशी' जो की 1992 में आई एक्टर सालमान खान की फिल्म का टाइटल ' सूर्यवंशी' था , हेरा फेरी , दिलवाले ,दोस्ताना इस तरह कि और कई फिल्में हैं।
यह सारी फिल्मों में आपको टाइटल एक जैसा देखने को मिलेगा परंतु फिल्म की स्टोरी लाइन काफी अलग हैं।दिलचस्प बात यह है की ऐसी 5 फिल्में है जहा टाइटल और एक्टर एक ही है. पर कहानी एक दूसरे काफी अलग हैं।
1. अमिताभ बच्चन की दीवार(1975)
दीवार:लेटस ब्रिंग आवर हीरोज होम (2004) जहाँ 1975 में आई दीवार दो भाइयों की कहानी थी जो कानून के दो अलग छोर पर खड़े हैं जहाँ एक भाई पुलिस इंस्पेक्टर (शशि कपूर) है तो दूसर गैंगस्टर(अमिताभ बच्चन)। वहीं 2004 में आई दीवार युद्ध मे कैद हुए भारतीयों की कहानी है जो वापस अपने वतन लौटने की कोशिश करते हैं।
2. ऋषि कपूर की झूठा कहीं का 1979