शाहरुख खान के करीबी दोस्त करीम मोरानी का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

By अमित कुमार | Updated: April 8, 2020 15:41 IST2020-04-08T15:41:31+5:302020-04-08T15:41:31+5:30

'रा वन' और 'चेन्नई एक्सप्रेस' जैसी फिल्मों के निर्माता करीम मोरानी शाहरुख खान के करीबी दोस्त माने जाते हैं। दोनों बेटियों शजा मोरानी और जोया मोरानी के बाद अब करीम मोरानी खुद कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

Bollywood producer Karim Morani tests positive for Coronavirus | शाहरुख खान के करीबी दोस्त करीम मोरानी का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlights इससे पहले उनकी दोनों बेटियों शजा मोरानी और जोया मोरानी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। करीम मोरानी को खांसी और जुकाम जैसे लक्षण थे, जिसके बाद उन्हें उन्होंने अपना चेकअप कराया।

'चेन्नई एक्सप्रेस' के प्रोड्यूसर करीम मोरानी का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह इस समय अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं। करीम मोरानी को खांसी और जुकाम जैसे लक्षण थे, जिसके बाद उन्हें उन्होंने अपना चेकअप कराया और फिर जांच में कोरोना वायरस पॉजिटिव निकला। इससे पहले उनकी दोनों बेटियों शजा मोरानी  और जोया मोरानी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। 

करीम मोरानी की बेटी शजा मोरानी श्रीलंका से लौटी थी जिसके बाद ही उनके परिवार में कोरोना पॉजिटिव केस आने शुरू हुए।  दो दिन पहले ही करीम मोरानी की दूसरी बेटी जोआ मोरानी भी कोरोना से संक्रमित पाई गई थी। कोरोना के लक्षणों के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां जोआ मोरानी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं। 

इससे पहले उनकी पहली बेटी शजा मोरानी का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। करीम जहां रहते हैं उस बिल्डिंग में कुल नौ लोग रहते हैं। इन सभी का अब कोरोना का टेस्ट कराया जाएगा। नानावती अस्पताल में डाक्टर्स की निगरानी में जोआ मोरानी का ख्याल रखा जा रहा है। शाजिया का इसी अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में इलाज किया जा रहा है। 

Web Title: Bollywood producer Karim Morani tests positive for Coronavirus

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे