कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान करते हुए 21 दिन का लॉकडाउन किया है। ऐसे में शहरों में रह रहे मजदूर अपने अपने घरों को वापस जा रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने एक ट्वीट किया है। कमाल ने ट्वीट करके लॉकडाउन पर सवाल खड़े किए हैं।
कमाल सोशल मीडिया पर हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखते रहते हैं। कई बार कमाल ट्रोलर के हाथ भी चढ़ जाते हैं।कमाल आर खान बॉलीवुड प्रोड्यूसर और एक्टर हैं। कमाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। केआरके हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर अपनी राय व्यक्त करते रहते हैं।
कमाल आर खान ने पीएम मोदी के सराहनीय काम और गलतियां बताई हैं। केआरके ने ट्वीट करके लिखा है कि ये हैं Modi ji के अब तक के 4 सराहनीय काम!#BabriMasjidVerdict #TripleTalaqBill #Article370 #GSTये हैं मोदी जी की 2 बहुत बड़ी ग़लतियाँ! #NoteBandi #lockdownऔर उसने इन दोनों गलतियों को जल्दबाजी में किया और बाद में दोनों गलतियों के लिए माफी मांगी!
हाल ही में कमाल आर खान का सॉन्ग 'तुम मेरी हो' (Tum Meri Ho) रिलीज हुआ था। उनके गाने पर अमिताभ बच्चन और ऋतिक रोशन जैसे सितारों ने भी रिएक्शन दिया था। कमाल ने देशद्रोही फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री की थी। फिल्म नहीं चली लेकिन कमाल अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हो गए। कमाल रियलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आ चुके हैं।