बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफे पर राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा-बस ऐसे ही आँख...
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 10, 2020 15:39 IST2020-03-10T15:38:24+5:302020-03-10T15:39:22+5:30
अशोक पंडित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह हर एक सामाजिक और राजनीति मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त करते रहते हैं।

बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफे पर राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा-बस ऐसे ही आँख...
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस्तीफा दिया है। मुख्यमंत्री कमलनाथ से नाराज चल रहे सिंधिया ने मंगलवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर इस्तीफा दे दिया। सिंधिया ने खुद ट्वीट कर अपने इस्तीफे की जानकारी दी है। अब ज्योतिकादित्य सिंधिया के इस फैसले के बाद हर कोई इस पर अपनी राय रख रहा है। इसी लिस्ट में शामिल हो गए हैं प्रोड्यूसर अशोक पंडित।
अशोक पंडित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह हर एक सामाजिक और राजनीति मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त करते रहते हैं। अब उन्होंने ट्वीट के जरिए ज्योतिरादित्य के कांग्रेस छोड़ने पर अपनी प्रतिक्रिया पेश की है
अशोक पंडित ने ज्योतिरादित्य के कांग्रेस से इस्तीफे पर राहुल गांधी पर निशाना साधा है। अशोक ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें राहुल गांधी आंख मारते नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए अशोक पंडित ने लिखा है कि कैसे हैं आप राहुल बाबा..ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जवाब दे दिया...बस ऐसे ही आँख मारते रहहिये !
Kaise hain aap Rahul Baba ? @JM_Scindia ne jawab de diya .
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) March 10, 2020
बस ऐसे ही आँख मारते रहहिये ! #MPPoliticalCrisispic.twitter.com/uJJmSJlxx4
अशोक पंडित के इस ट्वीट पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। अधिकतर लोग इस ट्वीट के राहुल गांधी और कांग्रेस की मजाक बनाते नजर आ रहे हैं। अशोक इस तरह के ट्वीट अक्सर करते नजर आते हैं।
जानें अधीर रंजन चौधरी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे पर क्या कहा?
ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, कांग्रेस पार्टी ने उनको राज्यसभा में MP बनने के लिए टिकट दी फिर भी उनको ये रास नहीं आता क्योंकि मोदी जी उनको कह दिए कि तुम्हें हम मंत्री पद देंगे। सिंधिया देख रहे हैं कि मंत्री पद इससे ज्यादा मुनाफे का होगा।
अधीर रंजन चौधरी ने कहा, हम उनका सम्मान करते थे कि राजा का बेटा है हार्वर्ड वाले हैं। लेकिन लालच लोगों को कहां से कहां ले जाता है। कांग्रेस में वो जरूर राजा की हैसियत में विराजमान थे लेकिन बीजेपी में जा कर उन्हें जरूर प्रजा बनना पड़ेगा।
मध्य प्रदेश में जारी सियासी घटनाक्रम के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित उनके 27 समर्थक विधायकों के मोबाइल फोन बीती रात (9 मार्च) अचानक बंद होने के बाद बुलाई गई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में मौजूद करीब 20 मंत्रियों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रति आस्था जताते हुए इस्तीफा सौंप दिया था।
सिंधिया समर्थित जिन मंत्रियों के मोबाइल फोन बंद हैं, उनमें लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसी सिलावट, श्रम मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी, खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी शामिल हैं।