अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक में डूबा बॉलीवुड, जाने किसने क्या कहा ?

By भाषा | Updated: August 17, 2018 10:37 IST2018-08-17T02:11:06+5:302018-08-17T10:37:19+5:30

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर मशहूर गायिका लता मंगेशकर, दिग्गज अभिनेता रजनीकांत और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा सहित कई जानीमानी हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है।

Bollywood on mourning the death of Atal Bihari Vajpayee | अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक में डूबा बॉलीवुड, जाने किसने क्या कहा ?

अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक में डूबा बॉलीवुड, जाने किसने क्या कहा ?

मुंबई, 17 अगस्त: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर मशहूर गायिका लता मंगेशकर, दिग्गज अभिनेता रजनीकांत और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा सहित कई जानीमानी हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है। लता ने कहा कि वाजपेयी के निधन की खबर ने उन्हें झकझोर दिया है। 

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ऋषितुल्य पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न, अटल बिहारी वाजपेयी जी के स्वर्गवास की वार्ता सुनके मुझे ऐसे लगा जैसे मेरे सर पर पहाड़ टूटा है, क्योंकि मैं उनको पिता समान मानती थी और उन्होंने मुझे अपनी बेटी बनाया था।’’ 

लता ने आगे लिखा, ‘‘मुझे वो इतने प्रिय थे कि मैं उनको दद्दा कहके बुलाती थी। आज मुझे वैसा दुख हुआ है जैसे मेरे पिता जी के स्वर्गवास के समय हुआ था। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।’’ 

अभिनेता से नेता बने रजनीकांत ने वाजपेयी को ‘‘महान राजनेता’’ बताया । उन्होंने कहा, ‘‘श्री वाजपेयी जी जैसे महान राजनेता के निधन के बारे में सुनकर मैं दुखी हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।’’ 

प्रियंका चोपड़ा ने ‘‘दूरदर्शी विचारों’’ और देश के प्रति योगदान के लिए पूर्व प्रधानमंत्री को याद किया।गायक विशाल ददलानी ने वाजपेयी के निधन को एक ‘दिग्गज’ का जाना करार दिया। 

उन्होंने कहा, ‘‘आज हम जिन ओछे राजनीतिक भाषणों को सुनते हैं, उसकी तुलना में उनके शब्दों के बीच आने वाले ठहराव में ज्यादा प्रभाव और गंभीरता होती थी।’’ 

‘बाहुबली’ के निर्देशक एस.एस. राजमौली ने वाजपेयी को ऐसे राजनेता के तौर पर याद किया जो राजनीति में गरिमा और आत्म-सम्मान लाए।अभिनेता संजय दत्त ने वाजपेयी के निधन को देश के लिए ‘‘बड़ी क्षति’’ करार दिया। 

Web Title: Bollywood on mourning the death of Atal Bihari Vajpayee

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे