बॉलीवुड की इन खबरों ने पूरे हफ्ते बटोरी सुर्खियां, पढ़ें 5 बड़ी खबरें

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 17, 2018 16:50 IST2018-02-17T16:38:38+5:302018-02-17T16:50:27+5:30

बॉलीवुड के गलियारों में हर रोज कोई ना कोई ऐसी घटना घटित होती रहती है, जो सुर्खियों में बनीं रहती हैं। ऐसे में हर बार की तरह ये हफ्ता भी सिनेजगत के लिए खबरों से भरा रहा।

bollywood news bulletin: weekend bollywood top 5 news | बॉलीवुड की इन खबरों ने पूरे हफ्ते बटोरी सुर्खियां, पढ़ें 5 बड़ी खबरें

बॉलीवुड की इन खबरों ने पूरे हफ्ते बटोरी सुर्खियां, पढ़ें 5 बड़ी खबरें

बॉलीवुड के गलियारों में हर रोज कोई ना कोई ऐसी घटना घटित होती रहती है, जो सुर्खियों में बनीं रहती हैं। ऐसे में हर बार की तरह ये हफ्ता भी सिनेजगत के लिए खबरों से भरा रहा। प्रिया प्रकाश के वायरल वीडियो से लेकर एकता कपूर के एक्टर्स पर दिए बयान तक ये हफ्ता सुर्खियों में रहा। आइए हम आपको इस पूरे हफ्ते की 5 बड़ी खबरों से रुबरु करवाते हैं।

एली एवराम ने बताया अपने और हार्दिक पांड्या के रिश्ते का सच, जानिए क्या कहा

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम के अफेयर की अफवाह काफी तेज हो रही है। एक इंटरव्यू के दौरान जब एली से हार्दिक को डेट करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं और हार्दिक पंड्या सिर्फ एक अच्छे दोस्त हैं। हालांकि मुझे इस बात पर कुछ भी सफाई देने की जरूरत नहीं है। इन अफवाहों के बारे में बात करने से लोगों को फालतू खबरें बनाने का सिर्फ मौका मिलेगा। पिछले सालों में मेरे बारे में कितना कुछ गलत बोला गया है, मैंने कभी किसी भी बात पर नहीं बोला है।

28 सितंबर को आएंगे मौजी और ममता, अनुष्का-वरुण की फिल्म 'सुई धागा' का FIRST LOOK हुआ रिलीज

अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की आने वाली फिल्म सुई धागा का पहला लुक सामने आ गया है। फैंस के लिए इन स्टार्स ने फिल्म का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फर्स्ट लुक में अनुष्का और वरुण एक साथ हंसते नजर आ रहे हैं। वहीं, अनुष्का एक देशी लुक में नजर आ रही हैं। पोस्टर में वह साड़ी और मोजे पहने नजर आई हैं । 

वेलेंटाइन डे पर प्रिया प्रकाश का एक और कातिलाना अंदाज हुआ वायरल, देखें तस्वीरें

वैलेंटाइन वीक के बीच अचानक से एक छोटा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया जिसमें एक लड़का-लकड़ी के इशारों के इश्क को दिखाया गया। फिर क्या था ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसके साथ ही मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर रातोंरात सोशल मीडिया की उभरती सितारा बन गईं।

परी का ट्रेलर रिलीज, शैतान आ रही है होली खेलने

अनुष्का शर्मा के प्रोडक्‍शन में बन रही बहुप्रतीक्षित फिल्म 'परी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। लंबे समय के बाद बॉलीवुड की किसी फिल्म का ट्रेलर बस 1:34 मिनट का है। लेकिन छोटा होने के बाद भी यह इतना प्रभावोत्पादक है  कि फिल्म व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श लिखते हैं,  Spooky (डरावना), Eerie (भयानक)। अनुष्का शर्मा ने ट्रेलर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'इस बार होली खेलने के लिए शैतान बाहर आ रही है'।

एकता कपूर का बड़ा बयान- काम पाने के लिए एक्टर्स भी बनाते हैं संबंध

 बॉलीवुड में यौन उत्पीड़न के मामलों पर आरोप-प्रत्यारोपों के बीच एकता ने यह बयान दिया। 'मिरर नाउ' के कार्यक्रम 'द टाउन हॉल' में अभिनेत्री निमरत कौर के साथ वह मौजूद थीं। कार्यक्रम की मेजबान बरखा दत्त थीं। इस दौरान एकता से पूछा गया कि क्या बॉलीवुड में भी हार्वे वींस्टीन मौजूद है और 'मी टू' अभियान के तहत महिलाओं को अपनी कहानी सार्वजनिक करने पर कोई फायदा होता है?

Web Title: bollywood news bulletin: weekend bollywood top 5 news

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे