बॉलीवुड डायरेक्टर ने किया Tweet,लिखा- हिंदू या मुसलमानों को खलनायक के....
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 6, 2020 13:20 IST2020-03-06T13:20:05+5:302020-03-06T13:20:05+5:30
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ट्वीट करके कहा है कि लोगों के बीच की परेशानी का मुख्य कारण टीवी चैनल हैं।

बॉलीवुड डायरेक्टर ने किया Tweet,लिखा- हिंदू या मुसलमानों को खलनायक के....
बॉलीवुड डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री अपने बेवाक अंदाज के लिए सोशल मीडिया पर जाने जाते हैं। विवेक सोशल मीडिया पर हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर राय रखते नजर आते हैं। विवेक अक्सर सरकार के पक्ष में बात करते नजर आते हैं। हाल ही में विवेक ने टीवी न्यूज चैनल पर निशाना साधा है।
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ट्वीट करके कहा है कि लोगों के बीच की परेशानी का मुख्य कारण टीवी चैनल हैं। उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए टीवी न्यूज चैनल पर निशाना साधा है। विवेक के इस ट्वीट पर लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं।
विवेक ने हाल ही में ट्वीट करते हुए लिखा है कि हर एक टीवी न्यूज़ चैनल या तो हिंदू या मुसलमानों को खलनायक के रूप में चित्रित करने में व्यस्त है। वे ऐसा क्यों करते हैं?एक बार जब आप जवाब पा लेंगे तो आप समझ जाएंगे कि मैं क्यों कह रहा हूं कि भारतीय समाज का सबसे बड़ा दुश्मन टीवी समाचार है ।
Every single TV news channel is busy portraying either Hindus or Muslims as villains. Why do they do that?
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 6, 2020
Once you find the answer you will understand why I have been saying that Indian society’s biggest enemy is TV news.
विवेक के इस ट्वीट पर लोगों के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं।लोग तरह तरह से अपनी बात रखते नजर आ रहे हैं। कुछ लोग विवेक के ट्वीट से सहमत नजर आए थे तो कुछ को ये बात सही नहीं लगी है।
विवेक अग्निहोत्री एक भारतीय फिल्म निर्देशक/निर्माता और स्क्रीन राइटर हैं। विवेक हिंदी सिनेमा में कई बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन किया हैं। विवेक ने हिंदी सिनेमा में डेब्यू बतौर निर्देशक वर्ष 2005 में फिल्म चॉकलेट से किया था।
विवेक अब तक हिंदी सिनेमा में कई फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं जिसमे, चॉकलेट, धन धना धन गोल, हेट स्टोरी, जिद, बुद्धा इन ट्रेफिक जाम और जुनूनियत शामिल है।साल 2018 में तनुश्री दत्त ने विवेक पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह फिल्म चॉकलेट डीप डार्क सीक्रेट में काम कर रही थीं और अग्निहोत्री ने कहा कि वह कपड़े उतारे और डांस करें ताकि साफ एक्सप्रेशन दे सकें। जिसके बाद विवेक ने तनुश्री पर मानहानि का मुकदमा लिखवाया है।