बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह हर एक सामाजिक और राजनीति मुद्दे पर अपनी खुलकर राय रखते रहते हैं। अनुभव ने अभी तक फैंस के सामने एक से एक बेहतरीन फिल्में पेश की हैं। अनुभव अपने ट्वीट के जरिए आए दिन सरकार पर निशाना साधते रहते हैं। अब एक बार फिर से डायरेक्टर ने निशाना साधा है।
हमेशा खुलकर अपनी राय रखने वाले अनुभव ने हाल ही में देश के भक्तों पर निशाना साधा है। कमेंट के जरिए उन्होंने देश के भक्तों पर कमेंट किया है।
अनुभव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि भक्तों, अब समझे असल देशद्रोही कौन है????? वो काम रहे हैं पैसे, और तुम कर रहे हो ट्वीट। अच्छी चाय पियो मेरे चाय वाले के वहाँ नींद खुलेगी।तुम्हारी चाय में बेहोशी की दवा मिली है।