ठळक मुद्दे2019 अपनी खट्टी मीठी यादें लेकर सभी को अलविदा कह गया है।अब नया साल 2020 का आगाज हो चुका है।
2019 अपनी खट्टी मीठी यादें लेकर सभी को अलविदा कह गया है। अब नया साल 2020 का आगाज हो चुका है। नए साल पर बॉलीवुड के सेलेब्स अपने फैंस को इस खास दिन शुभकामनाएं दे रहे हैं।विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने भी फोटो शेयर की हैं। विराट-अनुष्का, वरुण नताशा और सैफ-करीना वेकेशन मनाने के लिए स्विजरलैंड गए हुए हैं।
ऐसे में हर कोई स्टार अपने फैंस को अपने अपने अंदाज में इस खास दिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
प्रीति जिंटा से एक प्यारा सा वीडियो शेयर करते हुए नए साल की शुभकामनाएं दी। बॉलीवुड अभिनेत्री बिपासा बसु ने अपने पति करण ग्रोवर के साथ एक वीडियो शेयर करते हुए न्यू ईयर विश किया। टीवी एंकर और एक्ट्रेस मंदिरा बेदी से एक खूबसूरत वीडियो शेयर करके नए साल विश किया। सारा अली खान ने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि हर किसी को एक खुशी, शांतिपूर्ण, शुभ और अद्भुत नया साल मुबारक हो! बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को नए साल की शुभकमानाएं दी। शाहरुख ने लिखा किसी को यह बताने के लिए नहीं कि उन्हें कैसा होना चाहिए ... या क्या किया जाना चाहिए ... या इस वर्ष और भविष्य में क्या होना चाहिए। मेरे पास अपने आप में बहुत सारी गलतियाँ हैं ... काश कि भविष्य हम सभी के लिए दयालु हो ... और हम वो हो जाएँ जो हम हैं। अल्लाह हमारे लिए खुद पर दया करे। नववर्ष की शुभकामना बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली के साथ एक वीडियो शेयर किया। जिसमें वह स्विटजरलैंड की खूबसूरत वादियों से अपने फैंस को न्यू ईयर विश कर रहे हैं। भारतीय कप्तान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "आप सभी को हमारी ओर से नया साल मुबारक। वीडियो में, विराट ने कहा, "अरे दोस्तों, इसलिए हम इस खूबसूरत ग्लेशियर में हैं और हमने सोचा कि हम सभी को लिए नए साल की शुभकामनाएं दे।" इसके साथ ही अनुष्का और वरुण धवन ने भी एक फोटो शेयर करते हुए नए साल की बधाई दी है। इस फोटो में विराट, अनुष्का, करीना कपूर, सैफ अली खान, वरुण धवन और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा नजर आ रहे हैं।