हर साल की तरह इस साल भी मुंबई के मशहूर कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी ने अपने यहां इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था। जहां फिल्मी सितारों का जमावड़ा देखने को मिला है। उनकी इस खास पार्टी में कई नामी हस्तियों के अलावा बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे।
इस इफ्तार में सलमान खान और उनका परिवार भी पहुंचा था। इनके अलावा बॉलीवुड और टीवी के कई सितारे बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में पहुंचे। तस्वीरों के जरिए आपको बताते हैं कि उनकी इफ्तार पार्टी में कौन-कौन से सितारे नजर आए।
बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान बाबा सिद्दीकी इफ्तार पार्टी में पहुंचे।
हर साल इस इफ्तार पार्टी में सितारे अपनी मौजूदगी दर्ज करवाने पहुंचते हैं। ऐसा ही कुछ नजारा इस साल भी देखने को मिला है।