इस समय सोनू सूद लोगों के लिए किसी भगवान से कम नहीं हैं। एक्टर लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। सिर्फ घर पहुंचाना ही नहीं बल्कि सोनू हर तरह की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। हाल ही में सोनू ने एक पिता की बेटियों का एडमिशन स्कूल में कराया। पिता के पास अपनी बेटियों को पढ़ाने के लिए पैसे नहीं थे तो सोनू सूद ने उनकी मदद की। वहीं एक लड़की को नया घर और किताबें देने का वादा भी किया।
दरअसल, सोशल मीडिया पर बाढ़ के कारण परेशानी झेल रही एक लड़की का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद सोनू ने उसकी मदद करने का मन बनाया। अब सोनू सूद से ट्विटर पर एक शख्स ने अपने पिता की श्राद्ध पूजा के लिए मदद की गुहार लगाई जिसके बाद उन्होंने उसे आश्वासन दिया कि वो उनकी मदद करेंगे। इस तरह सोनू सूद लगातार जरूरतमंदों के लिए खड़े हो रहे हैं।
पिता जी के श्राद्ध के लिए शख्स ने मांगी मदद
शख्त ने सोनू को ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं बहुत प्रॉब्लम में हूं क्योंकि कोलकाता से मेरे का कल श्राद्ध है और मेरे पास पैसे नहीं है श्राद्ध करने के लिए, मेरा कोई बैकअप नहीं है। प्लीज मेरे पिता की श्राद्ध शांति के लिए मेरी मदद करें।" इस पर बिना देर किए ही सोनू सूद ने जवाब दिया। जवाब में सोनू सूद ने लिखा, "पिता जी के श्राद्ध पूजा कल पूरी विधि पूर्वक होगी भाई।
लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं सोनू सूद
सोनू सूद इन दिनों जितना संभव हो सके लोगों की सहायता करने का प्रयास कर रहे हैं। लॉकडाउन के कारण लोगों की जिंदगी पहले से काफी बदल गई है। प्रवासी मजदूरों के अलावा भी कई जिंदगियों पर लॉकडाउन ने अपना गहरा असर छोड़ा है। अब तक हजारों मजदूरों और छात्रों को उनके घर भेजने वाले सोनू सूद को अक्सर लोग अपनी परेशानी बताते रहते हैं।