मुंबई, 11 मार्च: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान बिग बॉस के बाद एक बार फिर छोटे पर्दे पर 'दस का दम' शो के साथ वापसी कर रहें हैं। शनिवार को सोनी चैनल ले फेसबुक पेज पर पॉपुलर टीवी शो दस का दम टीजर लांच किया। इसमें सलमान कह रहे हैं- आ रहा हूं मैं। गौरतलब हैं कि इससे पहले सलमान के कमबैक को लेकर कई तरह की खबरें आई थीं। लेकिन इस शो के प्रोमो शूट के बाद से यह साफ़ हो गया है कि सलमान फिर से कम बैक कर रहें हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शो का प्रोमो बहुत ही मजेदार रहने वाला है। शो से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इसमें सलमान अपने भाईजान अंदाज में दर्शकों को नजर आएंगे। इसमें वह दर्शकों को शो में हिस्सा लेने का प्रसीजर भी बताया है। बता दें कि पिछले साल अमिताभ बच्चन का शो कों बनेगा करोडपति का सीजन जबरदस्त हिट गया ऐसे में अब देखना यह है कि सलमान के इस गेम का कमबैक कैसा होगा
बताया जा रहा है कि 'दस का दम' के इस सीजन में सिलीब्रिटी मेहमानों की बजाय आम जनता पर ज्यादा फोकस किया जाएगा। बता दें कि इस शो की शूटिंग मई में शुरू की जाएगी और जून से ओनएयर हो सकता है। बता दें कि 'रेस 3' का सारा काम निपटाने के बाद ही सलमान 'दस का दम' के लिए समय निकाल पाएंगे। 'रेस 3' इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी।