इरफान खान की बीमारी पर पत्नी सुपता ने तोड़ी चुप्पी, जो कहा वो जानकर आपकी भी चिंता बढ़ जाएगी
By पल्लवी कुमारी | Updated: March 10, 2018 13:09 IST2018-03-10T10:13:28+5:302018-03-10T13:09:53+5:30
सोशल मीडिया पर यह अफवाह है कि इरफान खान को ब्रेन कैंसर है, लेकिन इतन तो तय है कि उनको कोई रेयर डिजीज है।

इरफान खान की बीमारी पर पत्नी सुपता ने तोड़ी चुप्पी, जो कहा वो जानकर आपकी भी चिंता बढ़ जाएगी
मुंबई, 10 मार्च; बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर इरफान खान इन दिनों गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। इसकी सूचना खुद उन्होंने ट्वीट करके दी थी। हालांकि सोशल मीडिया पर इस बात की अफवाह थी कि उनको ब्रेन कैंसर है। हालांकि इस बात की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। लेकिन इतन तो तय है कि उनको कोई रेयर डिजीज है। इरफान ने जब ट्वीट करके के इस बात की जानकारी दी तो सोशल मीडिया पर तरह-तरह की खबरें आने लगी। यहां तक की बॉलीवुड सितारों ने भी ट्वीट करके उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना की तो लोगों की चिंता और बढ़ गई। ऐसे में इसी दौरान उनकी पत्नी सुतापा सिकदर के पोस्ट ने चाहने वालों की चिंता और बढ़ा दी है।
सुपात सिकदर ने 9 मार्च की देर रात को फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा। जिसमें उन्होंने क्या लिखा ये देखिए...
''मेरा बेस्ट फ्रेंड, मेरा लाइफ पार्टनर एक 'योद्धा' है, वह लाइफ की हर परेशानी को बेहद ही
जबरदस्त अंदाज और सुंदरता के साथ डील करता है। मैं मैसेज का जवाब नहीं देने और कॉल्स नहीं ले पाने के लिए मैं माफी मांगती हूं। लेकिन मैं आप सभी की दुनिया भर से आ रही प्रार्थनाओं, चिंताओं और शुभकामनाओं के लिए हमेशा ऋणी हूं।
मैं भगवान और अपने जीवनसाथी की भी आभारी हूं जिन्होंने मुझे एक योद्धा बनाया है। फिलहाल में युद्धक्षेत्र में उस लड़ाई की रणनीतियां बना रही हूं, जिसे मुझे जीतना है। यह न तो जरा भी आसान था, न है और न ही होगा लेकिन इरफान के परिवार, दोस्तों और फैंस ने उम्मीद जगाई है उससे मैं बेहद आशावादी बन गई हूं और मानती हूं कि इरफान की बीमारी वाली जंग में जीतकर ही रहूंगी। मैं जीत के लिए स्ट्रेटजी पर फोकस कर रही हूं।
मुझे पता है आप सबके मन और दिमाग में इस बात को लेकर जिज्ञासा और चिंता बढ़ रही है, लेकिन इस सबको जानने के लिए हमें अपनी एनर्जी बर्बाद नहीं करनी चाहिए बल्कि इरफान के लिए दुआ करनी चाहिए।
मेरी आप सभी लोगों से आग्रह है कि इस जंग को जीतने तक धैर्य रखें, मेरा परिवार जल्द ही इस जीत के जश्न में आपके साथ शामिल होगा।
आप सभी का तहेदिल से धन्यवाद।'
— Irrfan (@irrfank) March 5, 2018
गौरतलब है कि इससे पहले इरफान अपने ट्वीट में कहा था कि उनका परिवार उनकी बीमारी के बारे में जानकर काफी परेशान है। उन्होंने फैंस को दुआ करने के लिए अपील की थी और यह भी कहा था कि कोई इस बात की अटकलें न लगाएं।