बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को आज जोधपुर कोर्ट में पेश होना है। सलमान को काला हिरण केस में कोर्ट के सामने पेश होना है। पिछली पेशी में सलमान के पेश ना हेने पर मजिस्टेट मे फटकार लगाई थी। सलमान की हाजिरी माफी को अदालत ने स्वीकार करने से मना कर दिया था। ऐसे में आज सलमान का पहुंचना आवश्यक है।
सलमान के वकीन के कोर्ट को बताया था कि वह किसी निजी कारण से कोर्ट नहीं पहुंच पाए थे। जिसके बाद कोर्ट ने सलमान की हाजिरी माफी को स्वीकार किया था और 27 सितंबर को हाजिर होने का कहा था। कोर्ट की ओर से कहा गया था कि 27 सितंबर को सलमान को कोर्ट में पेश होना है नहीं तो उनकी जमानत रद्द हो जाएगी।
जल्द बिग बॉस 13 शुरू होने वाला है। इस शो सलमान खा होस्ट करते नजर आने वाले हैं। ऐसे में शो के शुरू होने से पहले इस तरह से सलमान को परेशानियों ने घेर लिया है। वहीं, कुछ दिनों पहले सोपू गैंग ने सोशल मीडिया पर सलमान खान को जान से मारने की धमकी भी दी थी।