कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए रवि किशन ने बेटे के साथ घर पर किया हवन, कही ये बड़ी बात
By अमित कुमार | Updated: April 26, 2020 15:39 IST2020-04-26T15:39:50+5:302020-04-26T15:39:50+5:30
देश को कोरोना से बचाने के लिए रवि किशन हवन में आहूति दे रहे हैं। वह हवन के जरिए देश को जल्द से जल्द कोरोना मुक्त होने की कामना कर रहे हैं।

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
गोरखपुर से भाजपा सांसद और एक्टर रवि किशन लॉकडाउन की वजह से इन दिनों मुंबई स्थित अपने घर में रह रहे हैं। सोशल मीडिया पर रवि किशन की कुछ वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। देश को कोरोना से बचाने के लिए रवि किशन हवन में आहूति दे रहे हैं। वह हवन के जरिए देश को जल्द से जल्द कोरोना मुक्त होने की कामना कर रहे हैं।
रवि किशन ने कुछ वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में हवन का महत्व हमेशा से ही बहुत ज्यादा रहा है। आज अक्षय तृतिया भी है। महाभारत का युद्ध समाप्त होने वाला दिन भी आज ही है। आज ही के दिन महाभारत का युद्ध समाप्त हुआ था। ऐसे में इस महामारी का नाश हो इस मकसद के साथ आज हवन किया जा रहा है।
रवि किशन ने देश की जनता से घर में रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि घर में रहना हर किसी के लिए आसान नहीं है, लेकिन आप घर पर रहकर घर के कामों में हाथ बटाएं। साथ ही परिवार को समय दें। रवि किशन के इन वीडियोज पर फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं।
भारत में कोरोना की स्थिति
देश में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर रविवार को 824 हो गई, वहीं संक्रमण के कुल मामले 26,496 हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय द्वारा शनिवार शाम को बताए गए ताजा आंकड़ों के बाद से अब तक 45 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो चुकी है, वहीं इस अवधि में कुल 1,554 मामले सामने आए हैं। मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 से संक्रमित 19,868 मरीजों का इलाज चल रहा है, वहीं 5,803 को ठीक होने के बाद अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से छुट्टी दी जा चुकी है।