रितिक रोशन को बर्थडे पर पापा ने दिया बड़ा तोहफा, 'कृष 4' की रिलीज डेट का ऐलान

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 10, 2018 17:56 IST2018-01-10T17:28:09+5:302018-01-10T17:56:36+5:30

राकेश रोशन ने रितिक रोशन के साथ सुपरहीरो सीरीज कृष की अपनी अगली फिल्‍म का ऐलान कर द‍िया है।

Birthday surprise for Hrithik Roshan fans, The official release date of Krrish 4 is finally out | रितिक रोशन को बर्थडे पर पापा ने दिया बड़ा तोहफा, 'कृष 4' की रिलीज डेट का ऐलान

रितिक रोशन को बर्थडे पर पापा ने दिया बड़ा तोहफा, 'कृष 4' की रिलीज डेट का ऐलान

रितिक रोशन के जन्मदिन पर इससे बेहतर तोहफा भला क्या मिल सकता था। जहां रितिक का बर्थडे उनके फैन्स बहुत प्यार और उत्साह के साथ मना रहे हैं, वहीं निर्देशक राकेश रोशन ने रितिक की मोस्ट अवेटेड फिल्म कृष 4 की ऑफिसियल रिलीज की तारीख की घोषणा करके इसे और भी खास बना दिया। फिल्म साल 25 दिसबंर, 2020 को रिलीज होगी। 

इस बात में कोई शक नहीं कि फैंस इस खबर से बेहद खुश होंगे। लेकिन वहीं उत्सुकता भी बढ़ेगी क्योंकि फिल्म की रिलीज डेट लगभग 2 साल बाद की है। राकेश रोशन ने पहले भी कहा था कि इस फिल्म में उन्हें काफी समय लगने वाला है।


कृष सीरिज की शुरुआत 'कोई मिल गया' फिल्म से हुई थी इसके बाद 'कृष' और 'कृष 2' जैसी फिल्में सुपरहिट रही हैं और कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया है। बता दें कि कृष का तीसरा भाग 2013 में आया था जिसमें रितिक के साथ प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत थीं। लिहाजा, कृष 4 को और भी बड़े स्तर पर तैयार किया जा रहा है।

Web Title: Birthday surprise for Hrithik Roshan fans, The official release date of Krrish 4 is finally out

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे