बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान की कार से गोवा एक एक्सीडेंट हो गया है। इस एक्सीडेंट में एक बाइक सवार की मौत हो गई है। दरअसल एक बाइक सवार जरीन खान की कार से टकरा गया, जिसके बाद जरीन और उनकी टीम ने घायल बाइक सवार को अस्पताल पहुंचाया लेकिन अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
इस बाइक सवार ने हेलमेट भी नहीं पहना था। ये बाइक सवार पहले कार से टकराया उसके बाद इसका सिर डिवाइडर से टकरा गया था, जिससे गंभीर चोट आई थी, जिस कारण मौत हो गई।
कहा जा रहा है कि जरीन की कार एक जगह खड़ी थी जब एक बाइक सवार ने अचानक से उनकी कार को आकर जोरदार टक्कर मारी और वह घायल हो गया। जरीन और उनकी टीम ने घायल बाइक सवार को तत्काल अस्पताल पहुंचाया था।
वहीं, मृतक का नाम नितेश गोरल बताया जा रहा है और उसकी उम्र 31 वर्ष बताई गई है। वहीं में लापरवाही के साथ गाड़ी चलाने का केस दर्ज किया गया था। बता दें कि जरीन ने अपनी पूर्व मैनेजर अंजलि आस्था के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। जरीन खान ने मैनेजर पर कथित रूप से दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है।