सलमान खान के सबसे विवादित शो बिग बॉस सीजन 13 में आए दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। पिछले एपिसोड में फैंस को काफी धक्का लगा है। ऐसा इसलिए क्योंकि शो से रश्मि देसाई, देवोलीना और शेफाली बग्गा को घर से बाहर कर दिया गया है। लेकिन अब यह खबर सामने आ रही है कि इन तीन में से दो कंटेस्टेंट घर में वापसी करने वाले हैं।
बिग बॉस के एक फैनपेज में यह दावा किया गया है कि रश्मि और देवोलीना को बिग बॉस के सीक्रेट रूम में रखा गया है। साथ ही इस फैन पेज पर यह जानकारी भी दी गई है कि रश्मि और देवोलीना इस शुक्रवार से पहले बिग बॉस के घर में वापस पहुंचने वाली हैं।
बिग बॉस के सीक्रेट रूम में रश्मि और देवोलीना से पहले तहसीन पूनावाला, शेफाली जरीवाला और खेसारी लाल यादव को कुछ दिनों तक रखा गया था। यहीं से वे लोग बिग बॉस के घर में नज़र रख रहे थे। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि शुक्रवार के एपिसोड में आखिर होने वाला क्या है?