सिद्धार्थ शुक्ला को देख रो पड़ीं शहनाज, फिर लगाया गले, अब फैंस कर रहे SidNaazShow बनाने की मांग

By अमित कुमार | Updated: February 18, 2020 16:43 IST2020-02-18T16:40:18+5:302020-02-18T16:43:40+5:30

सोशल मीडिया पर 'सिडनाज' को साथ में लाने की मांग जोरों पर है। फैंस दोनों की तस्वीरें और वीडियो को पोस्ट कर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं।

bigg boss 13 fans want new show Sidharth Shukla with shehnaaz gill called SidNaazShow | सिद्धार्थ शुक्ला को देख रो पड़ीं शहनाज, फिर लगाया गले, अब फैंस कर रहे SidNaazShow बनाने की मांग

शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला।

Highlightsट्विटर पर फैंस सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर #WeMissYouSid को भी ट्रेंड करा रहे हैं।शहनाज और सिद्धार्थ एक बार फिर से साथ नजर आ रहे हैं। इन दोनों का साथ ज्यादा लंबा नहीं सिर्फ एक एपिसोड का होगा।

बिग बॉस के फैंस अब सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को एक साथ एक शो में देखना चाहते हैं। बिग बॉस के 13वें सीजन में इन दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली थी। शहनाज ने तो सिद्धार्थ को शादी के लिए प्रपोज तक कर दिया था। हालांकि, सिद्धार्थ ने इस मामले को दोस्ती बताकर शांत कर दिया। शहनाज इन दिनों अपने नए शो 'मुझसे शादी करोगी' में काम कर रही हैं। वहीं ट्विटर पर फैंस सिद्धार्थ और शहनाज के लिए  #FansDemandSidNaazShow ट्रेंड करा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर 'सिडनाज' को साथ में लाने की मांग जोरों पर है। फैंस दोनों की तस्वीरें और वीडियो को पोस्ट कर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं। इन दोनों के फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि शहनाज और सिद्धार्थ एक बार फिर से साथ नजर आ रहे हैं। इन दोनों का साथ ज्यादा लंबा नहीं सिर्फ एक एपिसोड का होगा। 'मुझसे शादी करोगी' शो में सिद्धार्थ बतौर मेहमान शामिल होंगे। सिद्धार्थ शुक्ला के शो में आते ही शहनाज ने उन्हें गले लगा लिया। इस दौरान उनकी आंखों में आंसू भी थे।

वहीं ट्विटर पर फैंस सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर  #WeMissYouSid को भी ट्रेंड करा रहे हैं। फैंस के मुताबिक बिग बॉस का यह सीजन शानदार रहा। वह सिद्धार्थ शुक्ला को अभी से ही मिस कर रहे हैं। इस सीजन सिद्धार्थ शुक्ला ने मॉडल आसिम रियाज को मात देते हुए ‘बिग बॉस 13’ का खिताब अपने नाम किया था। 

शुक्ला को ‘बालिका वधू’ और ‘दिल से दिल तक’ जैसे टेलीविजन शो में उनकी अदाकारी के लिए पहचाना जाता है। एक्टर ने 2014 में फिल्म ‘हंपटी शर्मा की दुल्हनियां’ से अपने बॉलीवुड करियर का आगाज किया था। शुक्ला के बाद दूसरे नंबर पर आसिम रियाज, तीसरे नंबर पर शहनाज गिल, चौथे नंबर पर रशमी देसाई और पांचवे नंबर पर आरती सिंह रही। 

Web Title: bigg boss 13 fans want new show Sidharth Shukla with shehnaaz gill called SidNaazShow

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे