बिग बॉस 13 में हर रोज नए नए ड्रामें देखने को मिल रहे हैं। शो अब अब लगभग अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। अब हर किसी की निगाह इस पर है कि आखिर कौन शो में आखिरी तक जाने वाला है। कंटेस्टेंट्स के एविक्शन को लेकर भी चर्चाएं जोरों पर चल रही हैं। ऐसे में अब इस हफ्ते घर से कौन बाहर होगा इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं।
ऐसे में अब फैंस को तड़का झटका लगने वाला है कि घर से माहिरा शर्मा बाहर होने वाला है। इस वीकेंड में ही घर वालों ने माहिरा को पारस का गुलाम बताया था। अब जल्द ही शो का फिनाले होने वाला है। ऐसे में अब पारस और माहिरा की जोड़ी और फैंस को नहीं दिखेगी।
अब रातोरात माहिरा घर से बेघर कर दी गई हैं।द खबरी की एक पोस्ट की माने तो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के घर में मीड वीक इविक्शन होने वाला है। इस इविक्शन के दौरा माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) को गेम से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। मेकर्स का ये फैसला फैंस के लिए काफी चौंकाने वाला है।